NEET Postponed: 17 जुलाई को होने वाली नीट परीक्षा पर नया अपडेट... देखें @neet.nta.nic.in
NEET Postponed नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने पहले ही NEET UG 2022 परीक्षा आयोजित करने के लिए तारीख का एलान कर दिया है। नवीनतम घोषणा के अनुसार नीट परीक्षा 17 जुलाई के लिए निर्धारित है और इसकी पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है।
रांची, जेएनएन। NEET Postponed, NEET 2022 Exam Date Latest News एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, पशु चिकित्सा, बीएससी नर्सिंग और जीवन विज्ञान पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा 2022 अपने तय समय 17 जुलाई को ही ली जाएगी। एनटीए, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी neet.nta.nic.in ने पहले ही NEET UG 2022 परीक्षा आयोजित करने के लिए तारीख तय कर दी है। ताजा घोषणा के अनुसार नीट परीक्षा 17 जुलाई के लिए निर्धारित है और इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। परीक्षा अपने घोषित तय समय पर ही होगी।
बावजूद कई छात्र अब भी एग्जाम डेट बदलने को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। नीट परीक्षा 2022 की तारीख नहीं बदलने पर कुछ छात्रों ने निराशा व्यक्त की। उनका कहना है कि परीक्षा की तारीख वास्तविक परीक्षा तिथि से महज दो महीने पहले घोषित की गई है। ऐसे में छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त नहीं मिला। ऐसे छात्र समय का हवाला देते हुए एनटीए अधिकारियों से नीट परीक्षा 2022 को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
छात्रों ने कहा कि एनटीए ने जेईई मेन की परीक्षा तिथियों में तीन बार बदलाव किया है, जबकि इंजीनियरिंग छात्रों के पास परीक्षा में शामिल होने के लिए दो मौके हैं। जबकि मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2022 देने वाले छात्रों के पास सिर्फ एक मौका है। छात्र बता रहे हैं कि सीयूईटी और जेईई मेन सहित कई अन्य परीक्षाएं नीट 2022 की परीक्षा तिथि से टकरा रही हैं।
बहरहाल, NTA ने आधिकारिक तौर पर NEET (UG) 2022 परीक्षा तिथि के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित करने की घोषणा की गई है। हालांकि, देर से बोर्ड परीक्षा शुरू होने के कारण कक्षा 12 के छात्रों के सामने इस परीक्षा में सफल होना बड़ी चुनौती है। इस बीच NEET 2022 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर स्टडी मेटेरियल उपलब्ध करा दिया गया है।
छात्रों को मालूम रहे कि एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। NEET UG 2022 इस बार 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, असमिया, मराठी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, उर्दू और तेलुगु शामिल हैं। इस परीक्षा में बैठने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।