Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति चुनावः झारखंड में भी एनडीए प्रत्याशी का पलड़ा भारी

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 25 Jun 2017 09:57 AM (IST)

    राष्ट्रपति के लिए तय मानकों के अनुसार एनडीए के 50 विधायकों के वोटों का वैल्यू 8800 है जबकि विपक्ष की 5456।

    Hero Image
    राष्ट्रपति चुनावः झारखंड में भी एनडीए प्रत्याशी का पलड़ा भारी

    राज्य ब्यूरो, रांची। देश का राष्ट्रपति चुनने में झारखंड भी अहम भूमिका अदा करेगा। झारखंड विधानसभा की मौजूदा तस्वीर बताती है कि यहां भी राष्ट्रीय स्तर की तर्ज पर एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का पलड़ा भारी रहेगा। झारखंड विधानसभा में 81 विधायक हैं। प्रत्येक विधायक का वोट वैल्यू 176 है, जबकि सभी 81 विधायकों के कुल जमा मतों का वैल्यू 14256 है। यहां भाजपा विधायकों की संख्या 43 है, जबकि सहयोगी आजसू की चार। यह आंकड़ा 47 का हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, देखा जा रहा है कि छोटे दलों वाली पार्टी भी सत्ताधारी दल के साथ ही दिखाई दे रही है। एनडीए विधायक दल की बैठकों में भी उनकी उपस्थिति देखी जाती है। इस लिहाज से जय भारत समान पार्टी की गीता कोड़ा, झारखंड पार्टी के एनोस एक्का व नौजवान पार्टी के भानु प्रताप सिंह एनडीए फोल्डर में जाएंगे। इन तीनों को मिला दें तो एनडीए खेमे में कुल 50 विधायक होते हैं। जबकि विपक्ष खेमे में झामुमो के 19, कांग्रेस के सात, झाविमो के दो, माले एक, मासस 1 और बसपा के एक विधायक मिलाकर 31 का आंकड़ा पूरा होता है।

    राष्ट्रपति के लिए तय मानकों के अनुसार एनडीए के 50 विधायकों के वोटों का वैल्यू 8800 है जबकि विपक्ष की 5456। इस लिहाज से देखें तो झारखंड विधानसभा के 61.73 फीसद वोट एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को मिलेंगे जबकि विपक्ष की मीरा कुमार को 38.27 प्रतिशत।

    सांसदों में भी एनडीए भारी

    झारखंड में संसदीय सीटें भी एनएडी फोल्डर की ही ज्यादा हैं। यहां लोकसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 12 है जबकि विपक्ष के पास महज दो सांसद हैं। इसी प्रकार राज्यसभा में सीधे-सीधे भाजपा के दो सांसद हैं जबकि निर्दलीय परिमल नथवाणी भी एनडीए के ही माने जाते हैं। राज्यसभा से विपक्ष के भी तीन सांसद आते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो कुल 20 सांसदों में 15 एनडीए और पांच विपक्ष से आते हैं।  

    यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

    यह भी पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव में आजसू भाजपा के साथ