Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को दी चुनौती; पांच राज्यों में बंद का ऐलान, पोस्टरबाजी से आमजनों में दहशत

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 05:17 PM (IST)

    चक्रधरपुर में शहीद सप्ताह के दौरान नक्सलियों ने मनोहरपुर क्षेत्र में कई स्थानों पर पोस्टर और बैनर लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी। नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने और 3 अगस्त को झारखंड समेत पांच राज्यों में बंद का आह्वान किया है। पुलिस ने पोस्टरों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

    Hero Image
    चक्रधरपुर इलाके में नक्सलियों ने चिपकाए पोस्टर

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। शहीद सप्ताह के तहत सक्रिय हुए नक्सलियों ने मनोहरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात कई स्थानों पर पोस्टर और बैनर चिपकाकर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। वहीं, प्रशासन सतर्क हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने मनोहरपुर-जराईकेला और मनोहरपुर-जामदा मुख्य मार्ग सहित कमारबेड़ा, डुकरीडीह, पात्थरवासा और आसपास के इलाकों में दीवारों, पेड़ों और सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगाकर सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान का विरोध किया है।

    पोस्टरों में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने और 3 अगस्त को झारखंड सहित पांच राज्यों में बंद का आह्वान किया गया है। इस प्रकार की पोस्टरबाज़ी नक्सलियों की सक्रियता और मौजूदगी को दर्शाती है, जिससे ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना घर कर गई है।

    मामले की जानकारी मिलते ही मनोहरपुर पुलिस सक्रिय हुई और विभिन्न स्थानों से सभी पोस्टरों को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

    इधर नक्सलियों के शहीद सप्ताह और संभावित बंद को देखते हुए रेल प्रशासन और जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुके हैं। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है और ट्रेनों की आवाजाही पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।