Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navy Sailor Murder Case: महाराष्‍ट्र में जिंदा जलाए गए नौसैनिक का मामला लोकसभा में गूंजा, CBI जांच की मांग

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Sat, 13 Feb 2021 09:26 PM (IST)

    Jharkhand News Navy Sailor Murder Case पलामू् के सांसद विष्णुदयाल राम ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा पंचायत के कोल्हुआ गांव निवासी नेवी जवान सूरज कुमार दूबे की नृशंस हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग संसद में उठाया।

    Hero Image
    Jharkhand News, Navy Sailor Murder Case: नौसैनिक सूरज कुमार दुबे को पालघर महाराष्‍ट्र में जिंदा जला दिया गया।

    पलामू, जासं। Jharkhand News, Navy Sailor Murder Case  पलामू् के सांसद विष्णुदयाल राम ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा पंचायत के कोल्हुआ गांव निवासी नेवी जवान सूरज कुमार दूबे की नृशंस हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग संसद में उठाई। सदन के माध्यम से पलामू सांसद ने कहा कि इस मामले का संबंध न सिर्फ उनके संसदीय क्षेत्र से है बल्कि देश की नौसेना से भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलामू संसदीय क्षेत्र का सपूत सूरज कुमार दूबे देश की नौ सेना आईएनएस अग्रणी, क्वायंबटूर में सेलर के रूप में तैनात थे। वे एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे। छुट्टी की समाप्ति के बाद 30 जनवरी को ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे। लेकिन चेन्नई एयरपोर्ट से उन्हें तीन लोगों ने अपहरण कर लिया। वहां से मुम्बई व महाराष्ट्र के पालघर ले गए। उसे गंभीर रूप से जलाकर जंगल में ही मरने के लिए छोड़ दिया।

    सांसद ने कहा कि ये वही पालघर है जहां कई महीने पूर्व पीट-पीटकर साधुओं की नृशंस हत्या कर दी गई थी। सूरज कुमार दूबे को अपहरणकर्ताओं ने तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा। बावजूद इसके पुलिस उसे तलाश नहीं कर सकी। यह पुलिस की विफलता दर्शाता है। प्रश्न यह है कि अपहरणकर्ताओं ने चेन्नई से पालघर 1500 किमी दूर सूरज को क्यों ले गए।

    सांसद ने कहा कि नौसैनिक की नृशंस हत्या करने के पूर्व 10 लाख रुपये की फिरौती क्यों मांगी। यह मामला सेना के एक जवान से जुड़ा हुआ है। इसका पर्दाफाश होना अत्यंत आवश्यक है। सांसद ने सदन के माध्यम से गृह मंत्री से सीबीआई जांच का आग्रह किया। रक्षा मंत्री से भी सेना के दृष्टिकोण से नौ सेना के पदाधिकारियों व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर इस कांड की जांच कराने का अनुरोध किया है।