Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन शुरू, जानें प्रोसेस और चयन के लिए योग्यता

    Updated: Thu, 29 May 2025 01:00 PM (IST)

    शिक्षकों के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्च और तकनीकी शिक्षा के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 मई से 9 जुलाई तक किए जा सकते हैं जबकि स्कूली शिक्षकों के लिए यह प्रक्रिया जून में शुरू होगी। चयनित शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा जिसमें नकद पुरस्कार और पदक शामिल हैं। सरकार द्वारा शिक्षकों को प्रोत्साहित करने का प्रयास है।

    Hero Image
    2025 के राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड के लिए आवेदन शुरू

    राज्य ब्यूरो, रांची। शिक्षकों को प्रत्येक वर्ष मिलने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के शिक्षकों के लिए नेशनल अवार्ड पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 मई से शुरू हुई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नौ जुलाई निर्धारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून में शुरू होगा आवेदन

    स्कूली शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जून माह में शुरू होगी। संभावना है कि जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में इसके लिए भी पोर्टल खोल दिया जाएगा।

    शिक्षकों को नकदी, मेडल और प्रशस्ति पत्र मिलता है

    भारत सरकार उच्च एवं तकनीकी शिक्षा तथा स्कूली शिक्षा दोनों श्रेणी में शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करती है। चयनित शिक्षकों को पांच सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाता है। इसके तहत शिक्षकों को 50 हजार रुपये नकद, सिल्वर मेडल तथा प्रशस्ति पत्र मिलता है।

    चयन के लिए योग्यता

    उच्च एवं तकनीकी संस्थानों के 25, पॉलिटेक्निक के 10 तथा स्कूली शिक्षा के 40 शिक्षकों का चयन पुरस्कार के लिए किया जाता है। उच्च एवं तकनीकी संस्थानों एवं पॉलिटेक्निक के शिक्षकों के लिए पांच वर्ष का शैक्षणिक अनुभव अनिवार्य है तथा उनकी आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    कुलपति, निदेशक या प्राचार्य पात्र नहीं

    कुलपति, निदेशक या प्राचार्य अवार्ड के लिए पात्र नहीं हैं। यदि कोई शिक्षक पूर्व में इन पदों पर रह चुका है तो वह इसके लिए पात्र होगा। स्कूली शिक्षकों के लिए निजी या सरकारी स्कूलों में नियमित शिक्षक होना अनिवार्य है।

    स्कूली शिक्षकों के चयन के लिए ऑनलाइन स्क्रूटनी जिला तथा राज्य स्तर पर होने के बाद अनुशंसित शिक्षकों का चयन नेशनल ज्यूरी द्वारा किया जाता है।

    इधर, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र भेजकर राज्य से अधिक से अधिक शिक्षकों को अवार्ड प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया है। इसके लिए सभी संस्थानों को पत्र भेजने तथा ऑनलाइन आवेदन में आवश्यक मदद का भी सुझाव दिया गया है।