Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MS Dhoni: अब एक्टिंग करते नजर आएंगे एमएस धौनी, पत्‍नी साक्षी ने बताया वेब सीरीज का नाम; जानें

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 06:18 PM (IST)

    MS Dhoni News Jharkhand News Hindi Samachar क्रिकेट की दुनिया में महारत हासिल करने वाले कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी ने नया काम शुरू किया है। दूसरी ओर ...और पढ़ें

    Hero Image
    MS Dhoni News, Jharkhand News, Hindi Samachar क्रिकेट के मैदान से दूर धौनी खेती-किसानी में भी हाथ आजमा रहे हैं।

    रांची, जासं। एमएस धौनी के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। दुनिया के सबसे सफल क्रिकेट कप्तानों में शामिल रांची के रहने वाले महेंद्र सिंह धौनी अब नए अवतार में नजर आने वाले हैं। क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके धौनी अब एक्टिंग करते नजर आएंगे। इस बारे में उनकी पत्नी साक्षी ने खुलासा करते हुए बताया है। साक्षी ने धौनी की एक वीडियो शेयर की है और कहा है कि इंडिया के पूर्व कैप्टन अब बड़े पर्दे पर दिख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए धौनी ने धौनी एंटरटेनमेंट के नाम से प्रोडक्शन कंपनी बनाई है। समझा जा रहा है कि वह इस कंपनी के काम को बड़े स्तर पर बढ़ाने की सोच रहे हैं। साक्षी धौनी ने बताया कि एक युवा राइटर ने धौनी की एक अप्रकाशित किताब की राइट्स हासिल की है। इस किताब को लेकर जल्द ही वेब सीरीज बनाई जाएगी।

    साइंस फिक्शन पर हो सकती है वेब सीरीज

    धौनी अब सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। धौनी की आने वाली वेब सीरीज साइंस फिक्शन पर आ‍धारित हो सकती है। साक्षी ने बताया है कि आने वाली वेब सीरीज में एक अघोरी के सफर को दिखाया जाएगा। साथ ही इस वेब सीरीज के माध्‍यम से समाज में चल रहे बड़े मिथक को तोड़ने की कोशिश की जाएगी। साक्षी ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि हमें आपका प्यार और दुआएं चाहिए।

    बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर देश को कई खिताब दिलाने वाले धौनी अब रांची स्थित अपने फार्म हाउस में खेती-किसानी का काम कर रहे हैं। धौनी ने भारत को करीब 28 वर्ष के बाद एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का खिताब दिलाया। इतना ही नहीं, आइसीसी टूर्नामेंट के तीनों खिताब जीतने वाले भी वे एक मात्र कप्तान हैं। सफलता का ऐतिहासिक रिकाॅर्ड बनाने वाले धौनी की फैन फालोइंग भी काफी ज्यादा है। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धौनी ने रांची में आर्गेनिक फार्म ईजा फार्म की शुरुआत की है। रांची सहित देश के अन्य हिस्‍सों में ईजा फार्म के प्रोडक्ट काफी लोकप्रिय हैं।