Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने सदन में झारखंड में हो रहे मतांतरण पर जताई चिंता, कही ये बातें

    By Aysha SheikhEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 03:21 PM (IST)

    Jharkhand News सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में झारखंड में हो रहे मतांतरण को लेकर चिंता जताई। सांसद ने सदन में कहा कि आदिवासियों की परंपराओं संस्कृति और रीति रिवाज पर मतांतरण के कारण प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। मतांतरण के मुद्दे पर अर्जुन मुंडा ने संसद को बताया कि ऐसे मुद्दों पर कार्रवाई समाज के सभी वर्गों जिसमें जनजातीय वर्ग भी शामिल है।

    Hero Image
    सांसद ने सदन में झारखंड में हो रहे मतांतरण पर जताई चिंता, कही ये बातें

    जागरण संवाददाता, रांची। सांसद संजय सेठ ने सोमवार को लोकसभा में झारखंड में आदिवासियों के मतांतरण, उनकी परंपरा और संस्कृति पर हो रहे हमले का मुद्दा उठाया। सांसद ने सदन में कहा कि आदिवासियों की परंपराओं, संस्कृति और रीति रिवाज पर मतांतरण के कारण प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे रोकने की दिशा में सरकार द्वारा क्या कार्रवाई की जा रही है। संसद में यह भी पूछा कि जनजातीय परंपराओं संस्कृति और रीति रिवाज के संरक्षण के लिए क्या कदम उठाया गया है।

    सांसद के सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सदन में बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय, केंद्र प्रायोजित योजनाओं जनजाति अनुसंधान संस्थान को सहायता, जनजातीय अनुसंधान, सूचना, शिक्षा, संचार और कार्यक्रम के माध्यम से उनकी परंपराओं संस्कृति और रीति रिवाज को संरक्षित करने के लिए सरकार कई कदम उठ चुकी है।

    उनकी संस्कृति, कलाएं, रीति-रिवाज और परंपरा संरक्षित रहें, इसके लिए कई प्रकार की गतिविधियां की जाती हैं। जनजाति अनुसंधान संस्थानों को सहायता के माध्यम से मंत्रालय अलग-अलग राज्यों को सहायता प्रदान करती है।

    केंद्रीय मंत्री ने सदन में यह भी बताया कि जनजाति अनुसंधान संस्थानों द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। झारखंड में सरहुल महोत्सव, गोवा के लोकोक्तियां, मिजोरम के पावल कूट जैसे त्योहारों को मान्यता प्राप्त कर आगे बढ़ाया जा रहा है।

    मतांतरणके मुद्दे पर क्या बोले मंत्री?

    मतांतरणके मुद्दे पर अर्जुन मुंडा ने संसद को बताया कि यह मुद्दा सबके लिए चिंता की बात है परंतु ऐसे मुद्दों पर कार्रवाई समाज के सभी वर्गों, जिसमें जनजातीय वर्ग भी शामिल है। संस्कृति की रक्षा करना उनकी परंपराओं की रक्षा करना, यह राज्य के विषय हैं और राज्य सरकार को इस पर जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए। इस दौरान सांसद सेठ ने जनजातीय विकास और उत्थान की दिशा में कई कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति भी आभार जताया है।

    ये भी पढ़ें -

    रेलवे अभी से कहने लगा ' बुरा न मानो होली है', मुंबई-दिल्ली समेत बड़े शहरों से ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलना मुश्किल

    छठे समन पर भी नहीं पहुंचे सीएम Hemant Soren, ईडी कार्यालय के सामने से ही एयरपोर्ट के लिए हुए रवाना