Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Police: माओवादियों के लिए आफत भरा रहा जुलाई माह, 28 पकड़े गए,चार मुठभेड़ में ढेर

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:04 PM (IST)

    झारखंड पुलिस ने जुलाई महीने में 28 माओवादियों को पकड़ा एक ने पुलिस की दबिश के चलते आत्मसमर्पण किया। इस दरम्यान पुलिस ने मुठभेड़ में चार माओवादियों को ...और पढ़ें

    Hero Image
    झारखंड पुलिस की माओवादियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है।

    राज्य ब्यूरो, रांची । झारखंड पुलिस की माओवादियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने जुलाई महीने में 28 माओवादियों को पकड़ा, एक ने पुलिस की दबिश के चलते आत्मसमर्पण किया। इस दरम्यान पुलिस ने मुठभेड़ में चार माओवादियों को ढेर भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइजी ऑपरेशन डा. माइकेल राज एस ने शुक्रवार को पूरे मामले की जानकारी दी।  बताया कि सुरक्षा बलों ने माओवादियों के विरुद्ध अभियान के दौरान पूरे राज्य में दस हथियारों की बरामदगी की। इनमें पांच पुलिस से लूचे गए हथियार थे। लूटे गए हथियारों में दो एके-47, दो इंसास, एक एसएलआर थे। पांच अन्य हथियार देसी थे।

    सुरक्षा बलों ने 544 कारतूस की भी बरामदगी किए हैं। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने माओवादियों के पास से लेवी के 35 लाख दो हजार 500 रुपये की बरामदगी भी की है।

    माओवादियों के पांच बंकरों को ध्वस्त किया और मौके से 18,020 डेटोनेटर की भी बरामदगी की। माओवादियों के बिछाए गए 95 आइईडी को भी पुलिस ने बरामद किया जिन्हें बम निरोधक दस्ते की मदद से नष्ट किया गया।

    बरामद रुपयों में 34 लाख 99 हजार रुपये चाईबासा के कराईकेला थाना क्षेत्र स्थित वनग्राम उलीबेड़ा के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में जमीन के भीतर से एक फिट गहराई में गाड़ा हुआ 02 टिन के डब्बे से बरामद हुए थे। कुल 500 रुपये के 6998 नोट थे, जो दोनों डब्बों में थे।

    कुछ प्रमुख माओवादी जो गिरफ्तार हुए या मारे गए

    सुरक्षा बलों ने जुलाई में गिरफ्तार माओवादियों में झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के एरिया कमांडर प्रवीण एक्का को भी पकड़ा था। आत्मसमर्पण करने वालों में पांच लाख का इनामी जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर लवलेश गंझू शामिल था।

    मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों में पांच लाख का इनामी कुंवर मांझी उर्फ शहदेव मांझी, जेजेएमपी का दिलीप लोहरा उर्फ दीपक लोहरा, समुंद्र लोहरा, सुनील मुंडा व बलदेव मांझी शामिल थे।

    38 साइबर अपराधी पकड़े गए, 1.82 लाख नकदी बरामद

    साइबर अपराध के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिर्फ जुलाई महीने में 108 कांड दर्ज किया, 38 आरोपितों को गिरफ्तार किया।

    साइबर अपराधियों के पास से एक लाख 82 हजार रुपये नकदी की भी बरामदगी की। उनके पास से 78 मोबाइल, 97 सिमकार्ड, 24 एटीएम, तीन विभिन्न बैंकों के पासबुक, छह चेकबुक, एक लैपटाप व एक बाइक की भी बरामदगी की है।

    नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के अधीन साइबर हेल्पलाइन नंबर डायल 1930 पर कुल 2073 शिकायतें दर्ज की गईं।

    पुलिस ने इसके माध्यम से विभिन्न बैंकों में पड़े साइबर अपराधियों के 2.19 करोड़ रुपये फ्रीज भी कराया व न्यायालय के माध्यम से पीड़ितों के खाते में 32 लाख 27 हजार 378 रुपये वापस भी कराया।

    7298 वारंट निष्पादित, 2333 गिरफ्तारियां

    जुलाई महीने में झारखंड पुलिस ने कुल 7298 वारंट का निष्पादन किया। इस अवधि में कुल 2333 गिरफ्तारियां की। इस दरम्यान पुलिस ने 171 वाहन जब्त की, 82 हथियारों व 354 कारतूसों की बरामदगी की।

    यौन अपराध के अनुसंधान में जुलाई महीने में कुल 278 कांड निष्पादित किए गए हैं। ये केस इंवेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फार सेक्सुअल अफेंसेज के तहत होते हैं, जिसमें 60 दिनों में कांड निष्पादित करने होते हैं।