Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्‍या हुआ उस अश्‍लील वायरल वीडियो का...?' फिर सरयूू राय के निशाने पर आए बन्‍ना गुप्‍ता, गृह विभाग पर गुमराह करने का लगाया आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 09:22 AM (IST)

    स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्ना गुप्ता का 23 अप्रैल 2023 को एक महिला से कथित अश्लील बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद से वह विपक्ष के निशाने पर आ गए थे। विधायक सरयू राय ने भी इस पर सवाल उठाया है और उन्‍होंने मंगलवार को भी सदन पर यह मुद्दा उठाया। हालांकि सदन बाधित रहने की वजह से उनका प्रश्न सदन के पटल पर नहीं आ सका

    Hero Image
    विधायक सरूय राय और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, रांची। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कथित अश्लील वीडियो प्रकरण पर सदन में पूछे गए अल्पसूचित प्रश्न पर गृह विभाग के जवाब से प्रश्नकर्ता विधायक सरयू राय असंतुष्ट हैं। सदन बाधित होने से उनका प्रश्न सदन के पटल पर तो नहीं आ सका, लेकिन उन्होंने गृह विभाग पर भ्रामक जवाब देने का आरोप लगाकर पूरे मामले की जांच विशेष टास्क फोर्स से कराने का आग्रह किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला संग अश्‍लील बात करने का वीडियो हुआ था वायरल

    विधानसभा अध्यक्ष को लिखे गए अपने पत्र में विधायक सरयू ने कहा है कि उक्त कांड के अनुसंधान में अनुसंधानकर्ता ने रूचि नहीं ली। वीडियो में स्वयं के होने का दावा करने वाली महिला व उसके पति का भी बयान नहीं लिया गया। उनके मोबाइल को भी जब्त नहीं किया गया।

    बताते चलें कि मंत्री बन्ना गुप्ता का 23 अप्रैल, 2023 को एक महिला से कथित अश्लील बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद बन्ना गुप्ता ने साइबर थाना, जमशेदपुर में आइटी अधिनियम में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी।

    सरयू राय ने वीडियो क्लिप को किया था री-ट्वीट

    बाद में अनुसंधानकर्ता ने गैर जमानती धारा जोड़ा था। मंत्री व उक्त महिला के बीच हुए कथित अश्लील वार्तालाप का वीडियो क्लिप सबसे पहले एक सांसद के ट्विटर हैंडल से प्रसारित हुआ था। इसके बाद 14 व्यक्तियों ने इसे री-ट्वीट किया था। विधायक सरयू राय 16वें थे, जिन्होंने उक्त वीडियो क्लिप को री-ट्वीट किया था।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    वीडियो को लेकर खूब हुइ राजनीतिक उठापटक

    हालांकि, यह कोई पहली दफा नहीं है, बल्कि विधायक सरयू राय इस मुद्दे को लेकर पहले भी अपनी आवाज उठा चुके हैं। उन्‍होंने डीजीपी को चिट्ठी लिखकर मामले का निष्पक्ष, दबाव रहित और विधि-सम्मत जांच करने की मांग की थी। उस दौरान इस वायरल वीडियो को लेकर काफी राजनीतिक उठा-पटक हुई। 

    यह भी पढ़ें: PHOTOS: 'क्‍या से क्‍या हो गए देखते-देखते...' सस्पेंड हुए BJP विधायकों को मार्शलों ने टांगकर बाहर निकाला, देखें सदन के बाहर और अंदर की तस्‍वीरें

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Assembly : भाजपा विधायकों के बहिष्कार के बीच 8,111 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट हुआ पारित