रांची के श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में नामांकन के लिए करें आवेदन, UG-PG की 5 हजार से अधिक सीटें हैं खाली
Mission Jharkhand News डीएसपीएमयू में यूजी कोर्स के लिए 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन होगा। 20 अगस्त को पहला लिस् ...और पढ़ें

रांची, जासं। रांची के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की गिनती झारखंड के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में होती है। यहां पारंपरिक डिग्री कोर्स के साथ-साथ दर्जन भर से ज्यादा वोकेशनल कोर्स संचालित किए जाते हैं। इसके अलावा अमानत, पीजी डिप्लोमा इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट आदि रोजगारपरक कोर्स में नामांकन के लिए राज्यभर के विद्यार्थी आवेदन करते हैं। स्नातक व स्नातकोत्तर के 41 कोर्स के लिए 5125 सीटें हैं, जबकि डिप्लोमा के पांच कोर्स के लिए 230 सीटों पर नामांकन होगा।
बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई झारखंड में सिर्फ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में होती है। बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स में नामांकन के लिए 30 अगस्त तक आवेदन दे सकते हैं। कोऑर्डिनेटर डॉ. जेपी शर्मा ने बताया कि बीएससी इन इलेक्ट्रॉनिक्स में 60 सीटें हैं। प्रति सेमेस्टर छह हजार रुपये शुल्क निर्धारित है। नामांकन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। जबकि स्नातक के विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन होगा। प्रथम लिस्ट 20 अगस्त को जारी किया जाएगा।
स्नातक स्तरीय कोर्स सीटें स्नातकोत्तर सीटें
बॉटनी 60 40
केमेस्ट्री 60 40
जियोलॉजी 60 40
मैथ 90 28
फिजिक्स 60 40
जूलॉजी 60 40
बंगाली 80 60
इंग्लिश 80 60
हिंदी 100 80
ओड़िया 60 40
फिलॉस्फी 60 20
संस्कृत 80 60
हो 40 20
खड़िया 40 20
खोरठा 40 20
कुरमाली 40 20
कुड़ुख 60 30
मुंडारी 40 20
नागपुरी 60 30
पंच परगनिया 40 20
संथाली 40 20
उर्दू 80 50
एंथ्रोपाेलॉजी 80 40
इकोनॉमिक्स 100 80
जियोग्राफी 60 40
हिस्ट्री 100 80
मैथमैटिक्स आर्ट 10 02
पॉलिटिकल साईंस 100 80
साइकॉलोजी 80 40
समाजशास्त्र 80 40
कॉमर्स 500 500
स्नातक स्तरीय वोकेशनल कोर्स
बीएससी इन कम्प्यूटर साईंस 100
बीएसएसी इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 100
बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स 60
बीएससी इनवायरेनमेंटल साईंस 60
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी 40
बीएससी नैनो साईंस 40
बीबीए 100
योग साईंस 60
विजुअल आर्ट्स 40
म्यूजिक 40
स्नातकोत्तर स्तरीय कोर्स
एमसीए 60
एमएससी इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 40
एलएलएम 40
एमएससी इनवायरेनमेंटल साईंस 40
एमएससी माइक्रोबायोलॉजी 25
बीएड 100
एमबीए 60
डिप्लोमा कोर्स
अमानत 60
जीआइएस 30
टीडीएम 50
पीजी डिप्लोमा इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट 40
पीजी डिप्लोमा इन काउंसिलिंग गाइडेंस 50

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।