Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi: बदमाशों ने जूस दुकान के संचालक और कर्मचारी की गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार; SIT गठित

    By prince kumarEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Sat, 12 Aug 2023 01:53 AM (IST)

    रांची में बरियातू थाना क्षेत्र स्थित रवींद्र नगर में शुक्रवार की रात नौ बजकर 53 मिनट पर दो अपराधियों ने जूस दुकान के संचालक मुकेश कुमार और कर्मचारी रोहन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। दो अपराधियों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद अपराधी मोहल्ले के अंदर भाग निकले। पुलिस ने मोहल्ले के कुछ घरों की तलाशी ली।

    Hero Image
    बदमाशों ने जूस दुकान के संचालक और कर्मचारी की गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार; SIT गठित

    जागरण संवाददाता, रांची: झारखंड के रांची में बरियातू थाना क्षेत्र स्थित रवींद्र नगर में शुक्रवार की रात नौ बजकर 53 मिनट पर दो अपराधियों ने जूस दुकान के संचालक मुकेश कुमार और कर्मचारी रोहन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो अपराधियों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद अपराधी मोहल्ले के अंदर भाग निकले। पुलिस ने मोहल्ले के कुछ घरों की तलाशी ली लेकिन अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

    क्या है हत्या के पीछे का कारण

    घटना की सूचना पाकर एसएसपी किशोर कौशल,सिटी एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

    एसएसपी का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मुकेश कुमार जिस जगह पर दुकान लगाता है, वहीं पर कोई और दुकान लगाना चाहता था। इसी बात को लेकर मुकेश कुमार के साथ विवाद चल रहा था।

    शुक्रवार की रात मुकेश कुमार की दुकान पर पांच लोग पहुंचे थे। बातचीत करने के बाद तीन युवक रवींद्र नगर की ओर आ गए और दो युवक अंतु चौक की ओर चले गए। कुछ देर के बाद मुकेश अपने कर्मचारी के साथ बाइक पर घर जाने लगा, तभी दोनों अपराधियों ने गोली मार दी।

    बताया जा रहा है कि एक अपराधी ने मुकेश को रोका और दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस का कहना है कि रवींद्र नगर में मुकेश अपने घर की ओर जैसे घूमा तो एक युवक ने उसे रोका और बातचीत करने लगा। तभी पीछे से बुलेट पर सवार हो कर दो अपराधी पहुंचे और वारदात को अंजाम दे दिया।

    सीसीटीवी में कैद वारदात

    सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि एक बाइक पर तीन अपराधी सवार थे। एक अपराधी को मोड़ पर उतारने के बाद दो अपराधी साइंस सिटी की ओर चले गए।

    मुकेश जब मोहल्ले में पहुंचा तो जिस अपराधी को उतारा गया था उसने मुकेश को रोक दिया। इसके बाद पीछे से दोनों अपराधी पहुंचे और गोली मार दी।

    दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत

    बरियातू में दोहरा हत्याकांड होने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को बताया कि आए दिन अपराधियों और दागी किस्म के युवकों का जमावड़ा लगा रहता है।

    थानेदार ज्ञान रंजन को कई बार सूचना दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। बरियातू इलाके में इससे पहले भी सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या हुई, लेकिन पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई।

    हर दिन बरियातू में चेन की छितनई होती है, लेकिन पुलिस सुस्त है। पुलिस ने मुकेश के घरवालों का बयान लिया है। पुलिस का कहना है कि शनिवार को दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजनों के हवाले किया जाएगा।

    एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि कोटसिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। दुकान से संबंधित विवाद लग रहा है। पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करेगी।

    मॉर्निंग वॉक पर निकलने से पहले हो जाएं सावधान! बुजुर्ग महिलाओं को बातों में फंसाकर ठग गहने लेकर हो रहे फरार