Ranchi: बदमाशों ने जूस दुकान के संचालक और कर्मचारी की गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार; SIT गठित
रांची में बरियातू थाना क्षेत्र स्थित रवींद्र नगर में शुक्रवार की रात नौ बजकर 53 मिनट पर दो अपराधियों ने जूस दुकान के संचालक मुकेश कुमार और कर्मचारी रोहन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। दो अपराधियों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद अपराधी मोहल्ले के अंदर भाग निकले। पुलिस ने मोहल्ले के कुछ घरों की तलाशी ली।

दो अपराधियों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद अपराधी मोहल्ले के अंदर भाग निकले। पुलिस ने मोहल्ले के कुछ घरों की तलाशी ली लेकिन अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
क्या है हत्या के पीछे का कारण
घटना की सूचना पाकर एसएसपी किशोर कौशल,सिटी एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
एसएसपी का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मुकेश कुमार जिस जगह पर दुकान लगाता है, वहीं पर कोई और दुकान लगाना चाहता था। इसी बात को लेकर मुकेश कुमार के साथ विवाद चल रहा था।
शुक्रवार की रात मुकेश कुमार की दुकान पर पांच लोग पहुंचे थे। बातचीत करने के बाद तीन युवक रवींद्र नगर की ओर आ गए और दो युवक अंतु चौक की ओर चले गए। कुछ देर के बाद मुकेश अपने कर्मचारी के साथ बाइक पर घर जाने लगा, तभी दोनों अपराधियों ने गोली मार दी।
बताया जा रहा है कि एक अपराधी ने मुकेश को रोका और दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस का कहना है कि रवींद्र नगर में मुकेश अपने घर की ओर जैसे घूमा तो एक युवक ने उसे रोका और बातचीत करने लगा। तभी पीछे से बुलेट पर सवार हो कर दो अपराधी पहुंचे और वारदात को अंजाम दे दिया।
सीसीटीवी में कैद वारदात
सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि एक बाइक पर तीन अपराधी सवार थे। एक अपराधी को मोड़ पर उतारने के बाद दो अपराधी साइंस सिटी की ओर चले गए।
मुकेश जब मोहल्ले में पहुंचा तो जिस अपराधी को उतारा गया था उसने मुकेश को रोक दिया। इसके बाद पीछे से दोनों अपराधी पहुंचे और गोली मार दी।
दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत
बरियातू में दोहरा हत्याकांड होने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को बताया कि आए दिन अपराधियों और दागी किस्म के युवकों का जमावड़ा लगा रहता है।
थानेदार ज्ञान रंजन को कई बार सूचना दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। बरियातू इलाके में इससे पहले भी सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या हुई, लेकिन पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई।
हर दिन बरियातू में चेन की छितनई होती है, लेकिन पुलिस सुस्त है। पुलिस ने मुकेश के घरवालों का बयान लिया है। पुलिस का कहना है कि शनिवार को दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजनों के हवाले किया जाएगा।
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि कोटसिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। दुकान से संबंधित विवाद लग रहा है। पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।