Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics: मंत्री इरफान ने कहा, पूर्णिया में आदिवासियों की हत्या की जांच के लिए भेजें कमेटी

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 12:04 PM (IST)

    राज्य सरकार के स्वास्थ्य खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डा. इरफान अंसारी बिहार के पूर्णिया जिले में आदिवासी समुदाय के पांच लोगों की हत्या पर चिंता जताई है। कहा कि भाजपा शासित बिहार में आदिवासी समुदाय असुरक्षित है और उनके जीवन की कोई गारंटी नहीं है। क्या यह इंसानियत है और आपके सुशासन की परिभाषा है?

    Hero Image
    मंत्री इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख जांच की मांग की।

    राज्य ब्यूरो,रांची। Jharkhand Politics राज्य सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति और आपदा प्रबंधन मंत्री डा. इरफान अंसारी ने बिहार के पूर्णिया जिले में आदिवासी समुदाय के पांच लोगों की निर्मम हत्या पर गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंसारी ने सुझाव दिया कि झारखंड सरकार एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल गठित करे, जिसमें उन्हें भी शामिल किया जाए, ताकि वे मौके पर जाकर घटना की वस्तुस्थिति की जांच कर सकें।

    पत्र में उन्होंने इस घटना को मानवता पर कलंक और आदिवासी समाज की सुरक्षा पर गंभीर आघात बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित Bihar (बिहार) में आदिवासी समुदाय असुरक्षित है और उनके जीवन की कोई गारंटी नहीं है।

    इरफान अंसारी ने इस हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए इसे आदिवासी अस्मिता और आत्मसम्मान पर हमला करार दिया। उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार पर दबाव बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों को कठोर सजा दिलाने की मांग की।

    अंसारी ने कहा कि यह केवल प्रशासनिक मामला नहीं, बल्कि आदिवासी अस्तित्व का सवाल है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले को शीर्ष प्राथमिकता देने और झारखंड सरकार की संवेदनशीलता को देश के सामने प्रस्तुत करने का आग्रह किया।

    एनडीए से किया सवाल

    Bihar Government बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि पूर्णिया में एक ही आदिवासी परिवार के पांच लोगों को रात के अंधेरे में जिंदा जलाकर मार दिया गया। क्या यह इंसानियत है और आपके सुशासन की परिभाषा है?

    पूछा- क्या अब भी आप चुप रहेंगे और आपकी संवेदनाएं सत्ता के रंग से बंधी हैं? सैकड़ों की भीड़ ने इस वीभत्स और अमानवीय घटना को अंजाम दिया है। क्या डबल इंजन सरकार में दलितों और आदिवासियों की सुरक्षा की कोई प्राथमिकता नहीं है?