भाषण, पोस्टर व स्लोगन से दिया स्वच्छता का संदेश
यूजीसी और मानव संसाधन विकास विभाग के तत्वावधान में वीमेंस कॉलेज में स्वच्छता का अभियान चलाया गया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रांची : यूजीसी और मानव संसाधन विकास विभाग के तत्वावधान में वीमेंस कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। सोमवार को छात्राओं ने भाषण, पोस्टर निर्माण और स्लोगन लिखो प्रतियोगिता से स्वच्छता का संदेश दिया। भाषण में ईशा यादव, दीपा कुमारी, स्मृति शेखर, रिया भट्टाचार्य, शिल्पी सुमन, सोनल केसरी, वर्षा रानी, तनुश्री, प्रिया कुमारी, आकाक्षा सिंह व प्रियंका सिंह ने अपने विचार रखी। तनुश्री, प्रिया कुमारी व वर्षा रानी टोप्पो ने पोस्टर बनाई। वहीं स्लोगन राइटिंग में वर्षा रानी टोप्पो, सृष्टि श्रीवास्तव, सोनल अभिलाषा, अंकिता कंचन अर्पणा, अंजली, खुशबू दुबे, नेहा, शैलजा ने भाग लिया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनीता मेहता, एनसीसी आफिसर डॉ. किरण तिवारी, डॉ. स्मिता लिंडा, एनएसएस की प्रोग्राम आफिसर डॉ. उर्वशी, डॉ. गीता सिंह, डॉ. रोजलीना सिंह, डॉ. सुषमा दास गुरु सहित अन्य थे। युवाओं ने बढ़ाया आरयू का मान जागरण संवाददाता, रांची : लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में झारखंड की टीम ने मार्च पास्ट (झांकी) में द्वितीय एवं पेंटिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। सोमवार को टीम कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडेय व प्रति कुलपति डॉ. कामिनी कुमार से मिली। वीसी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार पाना बड़ी बात है। युवाओं ने झारखंड एवं आरयू का मान बढ़ाया है। प्रोवीसी ने कहा कि ईमानदारी से किया गया परिश्रम सफलता का मूलमंत्र हैं।
मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ. पीके वर्मा, कुलसचिव डॉ. अमर कुमार चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश कुमार, एफओ केके वर्मा, टीम लीडर डॉ. ब्रजेश कुमार, डिप्टी टीम लीडर डॉ पूनम धान, टीम मैनेजर विश्वनाथ मुंडा, दिवाकर आनंद, पवन, सुशीला, सुमित्रा, ललित, रोहिणी व राजू सहित अन्य थे। मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया शिविर
जागरण संवाददाता, रांची : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 37 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह का समापन सोमवार को हुआ। निवारनपुर स्थित फिटनेस मंत्रा में मुख्य रूप से झारखंड प्रात के उपाध्यक्ष रोहित शारदा, त्वचा विशेषज्ञ डॉ. संतोष मोदी ने इसमें हिस्सा लिया। इसमें त्वचा संबंधी बीमारियों के समाधान के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में सुनीता सर्राफ, नीरू अग्रवाल, महिला जागृति शाखा की अध्यक्ष उर्मिला मोटानी, संगीता शारदा, सुनीता सर्राफ, बिना शारदा, नीरू अग्रवाल, स्नेहा मोटानी, मधु रस्तोगी, पूजा गुप्ता, शालिनी झा, खुशबू अग्रवाल, माधुरी सिंह, नूपुर सिंह, फोजिया खातून, साजिया जहा उपस्थित रहे। जानकारी मीडिया प्रभारी मोनू चूड़ीवाला ने दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।