Jharkhand के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए JEE Main से तैयार होगी मेधा सूची, ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू
झारखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए इस बार भी राज्य मेधा सूची जेईई मेन-2023 की रैंकिंग से तैयार होगी। राज्य मेधा सूची में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से भरे जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, रांची: झारखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए इस बार भी राज्य मेधा सूची जेईई मेन-2023 की रैंकिंग से तैयार होगी।
राज्य मेधा सूची में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से भरे जाएंगे। इसकी अंतिम तिथि सात जुलाई निर्धारित की गई है।
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने इसी के साथ नामांकन के लिए काउंसिलिंग की तिथियां भी तय कर दी हैं।
8 और 9 जुलाई को कर सकते
राज्य मेधा सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए आवश्यक अर्हता रखनेवाले तथा इस वर्ष की जेईई मेन परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन आठ एवं नौ जुलाई को होगी।
ऑनलाइन आवेदन के बाद पर्षद द्वारा 11 जुलाई को राज्य मेधा सूची जारी की जाएगी। इसके बाद नामांकन के लिए पहली काउंसिलिंग 13 जुलाई से शुरू होगी।
इन तारीखों में होगा सीटों का आवंटन
इसके तहत 13 जुलाई से 19 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा, जिसमें राज्य मेधा सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी सीटों का विकल्प भर सकेंगे। 20 जुलाई को उसमें संशोधन हो सकेगा तथा 23 से 31 जुलाई तक सीटों का आवंटन होगा।
संबंधित संस्थानों में प्रमाणपत्रों की जांच व नामांकन की प्रक्रिया 24 जुलाई से 31 जुलाई तक संपन्न होगी। पर्षद ने इसी के साथ दूसरी तथा तीसरी (अंतिम) काउंसिलिंग की तिथियां भी तय कर दी हैं, जिसे पर्षद की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
राज्य मेधा सूची में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को झारखंड का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। पर्षद के अनुसार, संस्थानों में पांच प्रतिशत सीटों पर ट्यूशन फी वेवियर स्कीम के तहत होगा।
इस दिन जारी होगा परिणाम
इन सीटों पर वैसे अभ्यर्थियों का नामांकन होगा, जिसके माता-पिता की वार्षिक आय आठ लाख रुपये से अधिक नहीं है।
इधर, इंजीनियरिंग संस्थानों में लेटरल एंट्री के तहत नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग भी शुक्रवार से शुरू होगी। पर्षद ने इसकी परीक्षा का परिणाम 31 मई को जारी किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।