Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नए मुख्य सचिव के लिए मर्सिडीज बेंज खरीदेगी हेमंत सरकार, वित्त विभाग ने जारी किया ऑर्डर

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 06:54 PM (IST)

    झारखंड के नए मुख्य सचिव के लिए अब मर्सिडीज बेंज खरीदी जाएगी। वित्त विभाग ने स्कोडा सुपर्ब खरीदने के पूर्व निर्णय को बदला क्योंकि स्कोडा सुपर्ब का उत्पादन भारत में बंद हो गया है। पहले ऑडी-ए4 मर्सिडीज बेंज बीएमडब्ल्यू-2 या टोयटा कैमरी में से एक खरीदने का निर्णय हुआ था लेकिन अब रखरखाव की समस्या के कारण मर्सिडीज बेंज खरीदी जाएगी।

    Hero Image
    नए मुख्य सचिव के लिए मर्सिडीज बेंज की खरीदारी होगी

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड के नए मुख्य सचिव के लिए अब मर्सिडीज बेंज की खरीदारी होगी। वित्त विभाग ने इससे संबंधित पूर्व के निर्णय को बदल दिया है, जिसके तहत स्कोडा सुपर्ब खरीदने की स्वीकृति दी गई थी। भारत में स्कोडा सुपर्ब का उत्पादन बंद होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञात हो कि वर्तमान मुख्य सचिव 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होंगी, जिसके बाद नए मुख्य सचिव के लिए कार की खरीदारी होगी। गाड़ी की खरीदारी से संबंधित निर्णय में बदलाव को लेकर वित्त विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है।

    पूर्व में निर्णय लिया गया था कि मुख्य सचिव के लिए आडी-ए4, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू -2 अथवा टोयटा कैमरी में से कोई एक गाड़ी खरीदी जाएगी। यह निर्णय अक्टूबर 2024 में ही हुआ था। अब यह जानकारी मिली है कि इनमें से कई गाड़ियों का निर्माण कंपनी ने बंद कर दिया है।

    इससे गाड़ियों के रखरखाव में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मर्सिडीज बेंज की शुरुआती कीमत लगभग 50 लाख रुपये है और मॉडल के आधार पर इसकी कीमतें बढ़ सकती हैं। स्कोडा की कीमत भी इसी रेंज में है।

    इधर, नई तकनीक से लैस और कम ईंधन खपत करनेवाली गाड़ियों का चलन बढ़ा है और इन्हीं में से कोई कार खरीदी जाएगी।