Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IRCTC Indian Railways: रांची-लोहरदगा के लिए मेमू पैसेंजर ट्रेन, यात्रियों को होगी सहूलियत

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Thu, 24 Oct 2019 02:40 PM (IST)

    Indian Railways. रांची-लोहरदगा-रांची पैसेंजर ट्रेन को 25 अक्‍टूबर से 12 कोच की मेमू पैसेंसर ट्रेन बनाकर चलाया जाएगा। इससे ट्रेन परिचालन के समय में सुधार होगा।

    IRCTC Indian Railways: रांची-लोहरदगा के लिए मेमू पैसेंजर ट्रेन, यात्रियों को होगी सहूलियत

    रांची, जासं। ट्रेन संख्या 58651/58652 तथा 58657/58658 रांची-लोहरदगा-रांची पैसेंजर ट्रेन 25 अक्टूबर से अपने पारंपरिक रेक की जगह 12 कोच की मेमू पैसेंजर ट्रेन अपने नए नंबर 68135/68136 तथा 68141/68142 के साथ चलेगी। ट्रेन परिचालन के समय में सुधार होगा। साथ ही इस व्यवस्था से रांची-सासाराम-रांची ट्रेन के परिचालन में सहूलियत होगी। साथ ही ट्रेन को रिवर्स में ले जाने के लिए इंजन को बार-बार बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची-सासाराम ट्रेन में अब 16 कोच

    ट्रेन संख्या 18635/18636 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस ट्रेन पहले 10 कोच के साथ चलती थी जो अब यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 14 कोच के साथ चल रही है। लेकिन 25 अक्टूबर से इनकी संख्या में और बढ़ोतरी होगी और दो और कोच लगाए जाएंगे। यानी रांची-सासाराम कोच की संख्या 16 हो जाएगी। ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।