Medininagar News : 14 दिसंबर से 15 दिनों तक ठप रहेगा डालटनगंज स्टेशन होकर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन
गढ़वा रोड में हो रहे कार्य को लेकर यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कुछ ऐसी ट्रेनें भी हैं जिनका रूट बदला गया है। ऐसे में यात्रियों को अगले 15 दिन सफर से पहले ट्रेन के बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए।

मेदिनीनगर (पलामू), संवाद सहयोगी। गढ़वा रोड, तोलरा व गढ़वा रोड स्टेशनों पर एनआई कार्य को लेकर 14 दिसंबर से 29 दिसंबर तक कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है, वहीं कई अन्य ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं।
रद की गई ट्रेनें
-
18631 रांची-चोपन, 18632 चोपन-रांची। -
03343 व 03344- गोमो-चोपन सवारी गाड़ी (15 से 30 दिसंबर तक)। -
03359 व 03360- बरकाकाना-बनारस (15 से 30 दिसंबर तक)। -
18635 व 18636 - रांची-सासाराम। -
13350 व 13349 - पटना सिंगरौली।
इन ट्रेनों का मार्ग बदला गया
-
शक्तिपुंज एक्सप्रेस अप एंड डाउन वाया धनबाद-गया-डीडीयू होकर चलेगी। -
रांची-नई दिल्ली अप एंड डाउन राजधानी एक्सप्रेस वाया गोमा-गया-डीडीयू होकर चलेगी। -
टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस अप एंड डाउन वाया मुरी-गोमा-गया-डीडीयू होकर चलेगी। -
रांची-बनारस एक्सप्रेस अप एंड डाउन वाया वाया मुरी-गोमा-गया-डीडीयू होकर चलेगी। -
हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक अप एंड डाउन वाया धनबाद-गया-डीडीयू होकर चलेगी। -
संतरागाछी साप्ताहिक अप एंड डाउन वाया धनबाद-गया-डीडीयू होकर चलेगी। -
कोलकता-अहमदाबाद साप्ताहिक अप एंड डाउन वाया धनबाद-गया-डीडीयू होकर चलेगी। -
गरीब रथ अप एंड डाउन वाया गया-डेहरी आन सोन-डीडीयू होकर चलेगी।
अंशकालीन स्थगित ट्रेन
-
बरकाकाना-डेहरी आन सोन अप एंड डाउन 15 से 29 दिसंबर तक बरवाडीह तक चलेगी। -
रांची-चोपन अप एंड डाउन टोरी जंक्शन तक चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।