Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार ने कोडरमा में मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र से मांगी जमीन

    By Edited By:
    Updated: Tue, 03 Jul 2018 09:22 AM (IST)

    -करमा ईएसआइ अस्पताल में खुलेगा मेडिकल कॉलेज -राज्य सरकार ने जमीन के लिए केंद्र को भेजा ए

    राज्य सरकार ने कोडरमा में मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र से मांगी जमीन

    -करमा ईएसआइ अस्पताल में खुलेगा मेडिकल कॉलेज -राज्य सरकार ने जमीन के लिए केंद्र को भेजा एमओयू का प्रस्ताव राज्य ब्यूरो, रांची : राज्य सरकार ने कोडरमा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए केंद्रीय श्रम मंत्रालय से करमा स्थित ईएसआइ अस्पताल की 30 एकड़ जमीन मांगी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर केंद्र को एमओयू का प्रस्ताव भेजा है। इसके तहत, राज्य सरकार बंद पड़े अस्पताल की जमीन तथा उसमें निर्मित संरचना (जिस हालत में जैसा है) को वहां काम कर रहे मानव संसाधन के साथ समायोजित करेगी। स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे के अनुसार, राज्य सरकार के एमओयू प्रस्ताव पर केंद्रीय कैबिनेट की स्वीकृति के बाद उक्त जमीन हस्तांतरित हो सकेगी। बता दें कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उक्त जमीन राज्य को हस्तांतरित करने का अनुरोध केंद्र से किया था। केंद्र ने पहले ही कोडरमा और चाईबासा में दो मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति दे दी है। राज्य सरकार ने इसे लेकर भी एमओयू का प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया है। केंद्र की योजना के अनुसार, प्रत्येक मेडिकल कॉलेजों पर 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें 60 फीसद राशि केंद्र सरकार वहन करेगी। शेष राशि राज्य सरकार को देना होगा। चाईबासा में 200 बेड के सदर अस्पताल को 300 बेड तथा कोडरमा में 100 बेड के सदर अस्पताल को 300 बेड में अपग्रेड किया जाएगा। कॉलेज के लिए चाईबासा के उलीझारी में 25 एकड़ जमीन उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा हस्तांतरित कर दी गई है। केंद्र के सहयोग से पलामू, दुमका तथा हजारीबाग में भी मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। राज्य सरकार की अगले शैक्षणिक वर्ष से इन तीन मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई की तैयारी है। ------------------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें