Jharkhand News: झारखंड में मेधा डेयरी ने बढ़ाई दुग्ध उत्पादकों के दूध की कीमत... जानिए- उपभोक्ताओं पर क्या पड़ेगा असर
Jharkhand News झारखंड में मेधा डेयरी ने अपने सभी दुग्ध उत्पादकों के दूध की कीमत बढ़ा दी है। उन्हें गुणवत्ता के आधार पर दो से तीन रुपये वृद्धि की गई है। इससे उन्हें काफी फायदा होगा। दुग्ध उत्पादकों में इससे काफी खुशी है।

रांची, राज्य ब्यूरो। मेधा डेयरी ने दुग्ध उत्पादक किसानों को मिलने वाली दूध की कीमत में तत्काल प्रभाव से वृद्धि कर दी है। झारखंड दुग्ध महासंघ से जुड़े सभी किसानों को अब उनके उनके दूध की गुणवत्ता के आधार पर दो से तीन रुपये अधिक मिलेंगे।
झारखंड दुग्ध महासंघ के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया है कि 21 फरवरी से झारखंड के किसानों को बढ़ी हुई कीमत के साथ भुगतान किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं के लिए दूध की कीमत में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। उपभोक्ता पुरानी कीमतों में ही दुग्ध तथा अन्य उत्पाद प्राप्त कर सकेंगे।
कृषि मंत्री के साथ बैठक में बनी थी सहमति
बीते 15 दिसंबर को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष मिनेश शाह के साथ कृषि मंत्री बादल और विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीकी की बैठक में इस संदर्भ में सहमति बनीं थी। बता दें कि एक अप्रैल 2021 को कृषि मंत्री बादल ने दुग्ध उत्पादकों को एक रुपए प्रति लीटर की सब्सिडी का लाभ भी दिया था।
इस पहल से दुग्ध उत्पादकों को काफी फायदा होगा
झारखंड दुग्ध महासंघ के प्रबंध निदेशक ने सुधीर कुमार ने बताया कि दुग्ध उत्पादकों की कीमत में हुई इस बढ़ोतरी से प्रदेश के किसानों की आय में बढ़ोतरी तो होगी ही साथ ही झारखंड दुग्ध महासंघ किसानों की आय में वृद्धि की दिशा में गोबर खाद प्रबंधन योजना, मधुमक्खी पालन योजना जैसे कदम भी उठाए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।