Jharkhand News: एमबीबीएस में नामांकन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू, 26 जुलाई तक होगा ऑनलाइन आवेदन
रांची में सरकारी और गैर-सरकारी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस के लिए काउंसिलिंग शुरू हो गई है। नीट-यूजी के प्राप्तांकों के आधार पर राज्य मेधा सूची बनेगी जिसके अनुसार सीटें आवंटित की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई है और पहली काउंसिलिंग 30 जुलाई से शुरू होगी। दूसरी काउंसिलिंग के बाद नामांकन न लेने पर सुरक्षा राशि जब्त हो जाएगी।

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस में नामांकन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर काउंसिलिंग के विभिन्न चरणों की तिथियां घोषित कर दी हैं।
एमबीबीएस में नामांकन के लिए नीट-यूजी के प्राप्तांकों के आधार पर राज्य मेधा तैयार होगी, जिसके अनुसार अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की जाएगी। इसके माध्यम से एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएचएमएस में नामांकन होगा।
पर्षद द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, नीट-यूजी उत्तीर्ण अभ्यर्थी राज्य मेधा सूची में सम्मिलित होने के लिए 26 जुलाई तक पर्षद के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करेंगे। इसकी अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित की गई है। 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन होगा।
राज्य मेधा सूची का प्रकाशन 29 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद 30 जुलाई से पहली काउंसिलिंग शुरू होगी। पहली काउंसिलिंग के बाद रिक्त रह जाने वाली सीटों को भरने के लिए 11 अगस्त से दूसरी काउंसिलिंग शुरू होगी।
इसी तरह एक सितंबर से तीसरी काउंसिलिंग तथा 17 सितंबर से स्ट्रे वेकेंसी राउंड की काउंसिलिंग होगी।
दूसरी काउंसिलिंग में नामांकन नहीं लेने पर जब्त होगी सुरक्षा राशि
काउंसिलिंग में सम्मिलित होनेवाले अभ्यर्थियों को निर्धारित सुरक्षा राशि जमा करनी होगी। सरकारी मेडिकल कालेजों के लिए यह राशि 20 हजार (एससी, एसटी, ओबीसी तथा दिव्यांग के लिए 10 हजार रुपये) रुपये है।
निजी संस्थानों के मामले में एमबीबीएस के लिए यह राशि दो लाख तथा बीडीएस के लिए एक लाख रुपये है। दूसरी काउंसिलिंग के बाद नामांकन नहीं लेने पर यह राशि जब्त हो जाएगी। नामांकन लेने पर यह राशि वापस हो जाएगी।
20 जुलाई को पैरा मेडिकल प्रवेश परीक्षा
राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में पैरा मेडिकल पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई को रांची के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पर्षद की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।