Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची में 18 को चलेगा मास कोरोना जांच अभियान, इन केंद्रों पर जाकर दे सकते हैं सैंपल Ranchi News

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Sun, 16 Aug 2020 04:21 PM (IST)

    इस दौरान सभी केंद्रों पर रांची जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई मेडिकल टीम मौजूद रहेंगी। जिलेे के लोग अपने पास के केन्द्र पर पहुंच कर अपना कोविड19 टेस्ट सै ...और पढ़ें

    Hero Image
    रांची में 18 को चलेगा मास कोरोना जांच अभियान, इन केंद्रों पर जाकर दे सकते हैं सैंपल Ranchi News

    रांची (जागरण संवाददाता) । देशभर में फैले कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए मंगलवार को रांची जिला के 20 केंद्रों पर रैपिड एंटीजेन टेस्ट मास ड्राइव चलाया जाएगा। इस दौरान सभी केंद्रों पर रांची जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई मेडिकल टीम मौजूद रहेंगी। जहां रांची जिला के लोग अपने पास के केन्द्र पर पहुंच कर अपना कोविड19 टेस्ट सैंपल जमा करवा सकते हैं। इसके लिए उपायुक्त छवि रंजन के निदेशानुसार अलग-अलग केंद्रों पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि केन्द्र पर टेस्ट सैंपल जमा करवाने के लिए जाने वाले व्यक्ति मास्क पहनकर सेंटर पहुंचे। इसके अलावा सभी केन्द्रों पर शारीरिक दूरी के नियमों का अवश्य पालन करें। लाइन में खड़े होने के लिए तैयार किए गए घेरे में ही खड़े हों। साथ ही वे केन्द्र पर उपस्थित अधिकारी एवं मेडिकल टीम द्वारा दी जा रही गाइडलाइन का अनुपालन करें।

    इन केंद्रों पर होगी रैपिड एंटीजेन टेस्ट की व्यवस्था

    केन्द्रों एवं संबंधित पदाधिकारी/को-ऑर्डिनेटिंग व्यक्ति की सूची

    1. सीएमपीडीआई, रांची-  आलोक कुमार, एचआरडी

    2. हाई कोर्ट, रांची-  संजीव झा

    3. रेड क्रॉस मोरहाबादी, रांची- अपर समाहर्ता(नक्सल) रांची

    4. होटवार जेल, रांची- जेल सुपरिंटेंडेंट

    5. मारवाड़ी भवन, रांची-  कुणाल अजमानी, धीरज तनेजा

    6. सैनिक मार्केट, रांची- कुणाल अजमानी

    7. वेयर हाउस, कांके सीएचसी के पास- बीडीओ कांके

    8. प्रखंड कार्यालय, रातू- बीडीओ रातू

    9. प्रखंड कार्यालय, नगड़ी- बीडीओ नगड़ी

    10. प्रखंड कार्यालय, नामकुम- बीडीओ नामकुम

    11. सीएचसी, सिल्ली- बीडीओ सिल्ली

    12. सीएचसी, अनगड़ा- बीडीओ अनगड़ा

    13. सीएचसी पिस्का, ओरमांझी- बीडीओ ओरमांझी

    14. 10+2 हाई स्कूल, सोसई आश्रम, मांडर- बीडीओ मांडर

    15. मिडल स्कूल, बॉयज,बेड़ो, महादानी मैदान के पास- बीडीओ बेड़ो

    16. बीर बुद्धुभगत इंटर कॉलेज, रघुनाथपुर, चान्हो- बीडीओ चान्हो

    17. अनुमंडल अस्पताल, बुंडू- बीडीओ बुंडू

    18. निलय कॉलेज, ठाकुरगांव- बीडीओ बुढ़मू

    19. सीएचसी, तमाड़- बीडीओ तमाड़

    20. सीएचसी, सोनाहातू- बीडीओ सोनाहातू