Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भरी पंचायत में पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी 3 बच्‍चों की मां, तमाशा देखने जुटा पूरा गांव

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Thu, 31 Dec 2020 06:32 AM (IST)

    Married Woman Illegal Love Affair पुलिस ने जब महिला को पति के साथ जाने के लिए कहा तो उसने दो टूक कहा कि पति के साथ नहीं रहना चाहती है। यदि जबरन पति के पास भेजा गया तो वह खुदकुशी कर लेगी। अंतत पुलिस ने प्रेमी के हवाले कर दिया।

    Hero Image
    Married Woman Illegal Love Affair: 40 वर्षीय तीन बच्चों की मां गांव के ही प्रेमी के साथ भाग गई थी।

    रांची, जेएनएन। Wonder Woman Illegal Love Affair, extra marital affair गुमला जिले के कामडारा प्रखंड क्षेत्र स्थित  एक गांव की 40 वर्षीय तीन बच्चों की मां गांव के ही प्रेमी के साथ पिछले 15 दिनों से छिप कर रह रही थी। महिला के पति और बच्चों ने उसे प्रेमी के घर से बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब महिला को पति के साथ जाने के लिए कहा तो उसने दो टूक कहा कि पति के साथ नहीं रहना चाहती है। यदि उसे जबरन पति के पास भेजा गया तो वह खुदकुशी कर लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतत: पुलिस ने उसे प्रेमी के हवाले कर दिया। गांव पहुंचने पर गरई गांव में ग्रामीण सत्यनारायण साहू के नेतृत्व में तेली समाज की एक बैठक हुई, जिसमें प्रेमी-प्रेमिका को बुलाया गया। समझाया गया, लेकिन वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। अंतत: ग्रामीणों ने भी उसे प्रेमी के हवाले कर दिया। बैठक में ही प्रेमी ने उसकी मांग भरी। मालूम हो कि उसके प्रेमी की पत्नी की मौत छह वर्ष पूर्व हो चुकी है। उसके दो बच्चे भी हैं।

    ससुर दिखाता था पोर्न वीडियो, देवर ने की दुष्कर्म की कोशिश

    बोकारो सिटी थाना इलाके में रहने वाली एक महिला की शिकायत पर मंगलवार को दुष्कर्म की कोशिश और दहेज प्रताडऩा के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। आरोपित मधुबन, धनबाद का रहने वाला है। महिला थाना में दर्ज प्राथमिकी में पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी 21 फरवरी 2019 को मधुबन में हुई थी। कुछ दिनों तक सबकुछ सामान्य रहा इसके बाद ससुराल में पति के अलावा  ससुर, सास व देवर दहेज की मांग करने लगे।

    महिला का आरोप है कि पति की गैर मौजूदगी में ससुर उसके कमरे में आकर पार्न वीडियो जबरन दिखाने की कोशिश करते थे। एक दिन देवर ने भी कमरे में पहुंचकर दुष्कर्म की कोशिश की थी। इसकी शिकायत जब पति व सास से की तो दोनों ने डांट कर चुप रहने की बात कही। इधर, वह पति के साथ कुछ दिनों के लिए सासाराम गई थी। यहां पति वीडियो कॉल के माध्यम से कई लड़कियों से बातचीत करते मिले।

    पीडि़ता का कहना है कि उसका पति अपने कुछ दोस्तों और दौलत वालों के साथ सोने का भी दबाव बनाते थे। छठ पूजा में पति ने उसे मायके में यह कहकर छोड़ दिया कि अब उसे यहीं रहना है। पुलिस आरोपों की सच्चाई जानने में जुटी है।