Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: कुड़मी आंदोलन को ले पटना-रांची बंदे भारत गया से ही टर्मिनेट,कई और ट्रेंने रद,रेलवे ट्रैक पर जमे आंदोलनकारी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 11:58 AM (IST)

    कुड़मी रेल चक्का जाम आंदोलन से यात्रियों परेशानी बढ़ी। ट्रेनें जहां तहां खड़ी हैं। तमाम सुरक्षा प्रबंध के बाद भी रेलवे ट्रैक तक आंदोलनकारी पहुंच गए हैं। कुछ ट्रेनें रद की गई हैं जबकि कई के मार्ग में बदलाव किया गया है। कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।

    Hero Image
    कुड़मी रेल चक्का जाम के तहत रेलवे ट्रैक पर जमे आंदोलनकारी।

    जागरण टीम, रांची/कोडरमा। कुड़मी रेल चक्का जाम आंदोलन से यात्रियों परेशानी बढ़ी। ट्रेनें जहां तहां खड़ी हैं। तमाम सुरक्षा प्रबंध के बाद भी रेलवे ट्रैक तक आंदोलनकारी पहुंच गए हैं। कुछ ट्रेनें रद की गई हैं, जबकि कई के मार्ग में बदलाव किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। पटना-रांची जनशताब्दी को गया स्टेशन से टर्मिनेट कर दिया गया है।

    यह ट्रेन अब कोडरमा पारसनाथ, गोमो, बोकारो और रांची नहीं जाएगी। इस ट्रेन के तमाम सारे यात्री परेशान हो रहे हैं। बाकी ट्रेन भी झारखंड के लिए नहीं बढ़ रही हैं।

    ट्रेनों के पहिए जहां-तहां थमे हुए हैं। टाटा से पटना आने वाली वंदे भारत ट्रेन भी सुबह 7:45 बजे से मुरी स्टेशन पर ही खड़ी है। ट्रेन में हजारों यात्री सवार हैं और सभी लोग परेशान हो रहे हैं।

    हटिया–पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस शनिवार सुबह 7:10 बजे से सिल्ली स्टेशन पर खड़ी है। चंद्रपुरा सेक्शन में कुड़मी समाज द्वारा रेल चक्का जाम किए जाने के कारण घंटों से ट्रेन परिचालन प्रभावित है।

    इसी वजह से अजमेर–संतरागाछी ट्रेन भी स्टेशन पर रोक दी गई है। लंबे समय से ट्रेनों के ठप रहने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

    कई यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक साधन तलाशने पर मजबूर हैं। कुछ यात्री सड़क मार्ग से गया, कोडरमा और हजारीबाग के लिए रवाना हो चुके हैं।

    वहीं, दो–तीन स्टेशन तक सफर करने वाले कई लोग अपनी रेल यात्रा रद कर स्टेशन से वापस लौट गए। दूसरी ओर, स्टेशन पर पहुंच रहे नए यात्री भी ट्रेनें खड़ी देख लौटने को मजबूर हैं।

    ट्रेनों के समय और मार्ग में बदलाव

    कुड़मी समाज द्वारा चलाए जा रहे रेल रोको आंदोलन के कारण धनबाद रेल मंडल की कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। 

    समय में परिवर्तन

    ट्रेन संख्या 13351 धनबाद–आलप्पुझा एक्सप्रेस आज अपने निर्धारित समय सुबह 11:35 बजे के बजाय शाम 18:35 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी।

    रद की गई ट्रेन

    ट्रेन संख्या 18036 हटिया–खड़गपुर मेमू आज पूरी तरह रद रहेगी।

    गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और गोमिया के पूर्व विधायक डा लम्बोदर महतो गोमिया के जागेशर बिहार स्टेशन पर आंदोलन के समर्थन में उतरे।

    कोडरमा में ट्रेनें लेट, यात्रियों और परीक्षार्थियों की बढ़ी परेशानी

    शनिवार को कोडरमा में भी साफ दिखाई दिया। हावड़ा नई दिल्ली रूट पर विभिन्न स्टेशनों में रेलवे ट्रैक जाम और ट्रेनों के मार्ग बदलने से आम यात्रियों के साथ-साथ दैनिक मजदूरों व परीक्षार्थियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    धनबाद डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस को गोमो में रोक दिया गया है। जबकि गया से खुलने वाली गया आसनसोल ईएमयू ट्रेन को संचालन से ही रोक दिया गया। इन दोनों ट्रेनों से प्रतिदिन हजारों निर्माण मजदूर कोडरमा पहुंचते हैं, जिनके नहीं आने से शहर में कई निर्माण कार्य ठप पड़ गए हैं।

    इसके अलावा सीजीएल परीक्षा देने जा रहे दर्जनों छात्र भी अपने केंद्र तक नहीं पहुंच पाए। दर्जनों मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें दो से ढाई घंटे विलंब से कोडरमा पहुंच रही है। ट्रेनों के संचालन पर व्यापक असर से कोडरमा स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

    उधर, यात्रियों की कमी से बस संचालकों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ, जीआरपी के जवानों के साथ जिला पुलिस बल की विशेष टीम को भी स्टेशन और उसके बाहर तैनात किया गया है।