Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSSC: झारखंड में महिला पर्यवेक्षिकाओं के भी कई पद रह जाएंगे रिक्त, प्रतियोगिता परीक्षा के Result जारी

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 01:46 AM (IST)

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें कुल 444 पदों के विरुद्ध 313 अभ्यर्थी ही सफल घोषित किए जा सके हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में पद रिक्त रह जाने की संभावना है। हालांकि कई अभ्यर्थियों का परिणाम लंबित रखा गया है।

    Hero Image
    झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें कुल 444 पदों के विरुद्ध 313 अभ्यर्थी ही सफल घोषित किए जा सके हैं।

    बड़ी संख्या में पद रिक्त रह जाने की संभावना है। हालांकि कई अभ्यर्थियों का परिणाम लंबित रखा गया है।आयोग ने 521 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया था, जिनके प्रमाणपत्रों की जांच चार जून को हुई थी।

    आयोग ने इस परीक्षा का परिणाम जारी करते हुए कहा है कि यह श्वेता कुमारी एवं अन्य बनाम राज्य सरकार तथा सदृश्य अन्य मामले में झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित होनेवाले अंतिम आदेश से प्रभावित होगा।

    यह भी कहा है कि अनिवार्य प्रमाण पत्रों की अनुपलब्धता व अस्पष्टता तथा बायोमेट्रिक मिलान नहीं होने के कारण कतिपय अभ्यर्थियों का परिणाम लंबित रखा गया है।

    अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले प्रमाण पत्रों, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्राप्त किए जाने वाले मार्गदर्शन के आधार पर आयोग के निर्णय के बाद परिणाम में संशोधन हो सकता है।

    परिणाम में किसी प्रकार की त्रुटि अथवा टंकण त्रुटि में सुधार का अधिकार आयोग के पास सुरक्षित रहेगा। ज्ञात हो कि सहायक आचार्य  के भी बड़ी संख्या में पद रिक्त रह जाएंगे। 

    किस श्रेणी में कितने सफल

    • श्रेणी - पद - सफल
    • अनारक्षित 187 138
    • अत्यंत पिछड़ा वर्ग 42 34
    • पिछड़ा वर्ग 35 19
    • अनुसूचित जनजाति 101 72
    • अनुसूचित जाति 35 22
    • आर्थिक रूप से कमजोर 44 28

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें