Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी का झांसा देकर बनाया अश्लील वीडियो, मंत्री के भांजे पर केस

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 04 Dec 2017 01:46 PM (IST)

    मंत्री के भांजे पर नौकरी का झांसा देकर छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप है।

    नौकरी का झांसा देकर बनाया अश्लील वीडियो, मंत्री के भांजे पर केस

    जागरण संवाददाता, रांची। नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के भांजे पर शहर के एक कालेज छात्रा को अगवा करने का आरोप लगा है। स्पेशल ब्रांच के हस्तक्षेप से मुक्त हुई छात्रा ने इस मामले में लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित छात्रा मूल रूप से हजारीबाग के चरही की रहने वाली है। प्राथमिकी में चुटिया में रहने वाले राहुल सिंह, राज्य के नगर विकास मंत्री के भांजा अजीत सिंह, प्रशांत सिंह और आरोपी युवक राहुल की मां भाजपा नेत्री नीलम सिंह को आरोपी बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा ने पुलिस को बताया कि अगस्त में कॉलेज कैंपस सेलेक्शन के लिए राहुल सिंह, अजीत सिंह और प्रशांत सिंह पहुंचे थे। सभी ने उसे बैंक में नौकरी के लिए चयनित होने की बात कही। इसके बाद नीलम सिंह नाम की महिला को हेड मैम बताते हुए नंबर देकर संपर्क करने की बात कही गई। पीड़ित छात्रा ने जब संपर्क किया, तो उसे डंगराटोली चौक स्थित मॉल में बुलाया गया। वहां पहुंची तो राहुल, अजीत और प्रशांत पहले से मौजूद थे। तीनों ने उसे भाजपा नेत्री के होटल प्रताप रेसिडेंसी में रहने की बात कह वहां ले गए। वहां नीलम सिंह के साथ दूसरी महिला भी मौजूद थी। नीलम सिंह ने पीड़िता को बताया कि उनके बेटे राहुल का जन्मदिन है।

    जन्मदिन के नाम पर केक खिलाया। केक खाने के बाद वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसके कमरे में राहुल सिंह था। उसने कहा कि तुम्हारा अश्लील वीडियो बनाया गया है। इस घटना का कहीं जिक्र नहीं करना। किसी को बताने पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा। इस बीच, पीड़िता के शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी आरोपियों ने रख लिया।

    शैक्षणिक प्रमाण पत्र देने के नाम पर किया कोर्ट मैरेज, फिर अगवा

    पुलिस को की गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि शैक्षणिक प्रमाण पत्र मांगने पर आरोपी उसे कचहरी स्थित मैरेज रजिस्ट्रार के पास ले गए और राहुल ने गलत ढंग से कोर्ट मैरेज कर लिया। इसमें अजीत सिंह, अनुराधा कुमारी और मनीष दुबे गवाह बने थे। कोर्ट मैरेज करने के बाद उन लोगों ने पीडि़ता को वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर अगवा कर लिया। इसके बाद बंगाली टोला ले गए। वहां एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पीडि़ता के पिता को फोन कर फिरौती की मांग की गई। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की गई। इस बीच, पीड़िता को राहुल के पिता रामाशीष सिंह मध्य प्रदेश के सतना लेकर चले गए। वहां राहुल की बहन खुशबू और बहनोई के अपार्टमेंट में रखा गया। इस दौरान पीड़िता के परिजनों से फिरौती की रकम की मांग की गई। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी।

    मंत्री का बेटा बता बना गवाह

    पीड़ित छात्रा का राहुल के साथ गलत ढंग से शादी कराने के मामले में नगर विकास मंत्री का भांजा अजीत सिंह खुद को सीपी सिंह का बेटा बता गवाह बना है। अजीत सिंह ने अपने पिता के स्थान पर चंदेश्वर प्रसाद सिंह लिखा है। पता डिप्टी पाड़ा दर्शाया गया है। इसके अलावा पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अजीत खुद को सीपी सिंह का कभी भांजा, कभी बेटा कह कर रौब झाड़ता था। इस मामले में पक्ष जानने के लिए नगर विकास मंत्री के भांजे से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल लगातार बंद मिला। पुलिस के मुताबिक वह अभी फरार है।

    स्पेशल ब्रांच के हस्तक्षेप से डेहरी से किया बरामद

    पीड़िता को अगवा करने और छोड़ने के एवज में 14 लाख रुपये फिरौती की रकम मांगने पर परिजनों ने स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों की मदद ली। स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों की मदद से पीड़िता को 24 नवंबर की देर रात डेहरी-ऑन-सोन से मुक्तकराया गया। इसके बाद पीड़िता को लेकर परिजन जब हजारीबाग के चरही स्थित घर पहुंचे, तो शनिवार की रात रांची से राहुल और अजीत के पक्ष में दर्जनों लोग पहुंच गए। साथ में गुर्गे भी शामिल थे। पीड़िता के परिजनों को धमकाया गया। मौके पर चरही पुलिस भी पहुंची थी। चरही थाना में भी धमकी संबंधी मामला दर्ज किया गया है। वहां से दूसरे दिन युवती परिजनों के साथ रविवार को लालपुर थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। बेटी को मुक्त कराने के एवज में परिजनों ने बंधक बनाने के आरोपियों को 14 लाख का चेक भी दिया था।

    सेक्स रैकेट चलाने का आरोप

    पीड़िता ने राहुल व उसके साथ के आरोपियों के खिलाफ सेक्स रैकेट चलाने का भी आरोप लगाया है। कहां है राहुल, अजीत, प्रशांत, नीलम सहित अन्य लोग मिलकर सेक्स रैकेट चलाते हैं। पैसे नहीं मिलने पर पीड़िता को भी बेचने की बात की गई थी। पीड़िता ने सभी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।

    पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सामने आए तथ्यों की बारीकी से छानबीन शुरू कर दी गई है। पूरी छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।'

    -रमोद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर लालपुर।

    --

    अजित मेरा भांजा है इसमें कोई शक नहीं। लेकिन, अब वह मेरे साथ रहता भी नहीं और उसने क्या किया है मुझे पता भी नहीं। कोई अपराध हुआ है तो कानून अपना काम करेगा।

    -सीपी सिंह, नगर विकास मंत्री, झारखंड।

    यह भी पढ़ेंः मिस्ड कॉल से प्यार, इजहार ए इश्क और देह व्यापार