Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jharkhand Police: झारखंड में जनवरी में होगा IPS अधिकारियों का बड़ा फेरबदल, कई जिलों के एसपी बदलेंगे

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 06:29 PM (IST)

    जनवरी महीने में झारखंड में आईपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले होने वाले हैं। विभाग में इसकी तैयारी चल रही है। एक जनवरी से नौ आईपीएस अफसरों की प्रोन्नति प्रभावी हो जाएगी। इसके बाद उन्हें उनके नए पद पर पदस्थापित करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इनमें तीन डीआईजी को आईजी रैंक व छह एसपी को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिली है।

    Hero Image
    एक जनवरी से रांची के एसएसपी, देवघर के एसपी सहित छह आईपीएस अधिकारी हो जाएंगे डीआइजी

    राज्य ब्यूरो, रांची। जनवरी महीने में आईपीएस अधिकारियों (Jharkhand IPS Transfer) का बड़े पैमाने पर तबादला होगा। विभाग में इसे लेकर तैयारी चल रही है। एक जनवरी से नौ आईपीएस अफसरों की प्रोन्नति प्रभावी हो जाएगी। इसके बाद उन्हें उनके नए पद पर पदस्थापित करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें तीन डीआईजी को आईजी रैंक व छह एसपी को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिली है। इनके अलावा, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात तीन आईपीएस अधिकारियों को भी प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है।

    एक दिन पहले ही लगी मुहर

    एक दिन पहले ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में इसपर मुहर लगी है। जिन अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है, उनमें रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे, हजारीबाग के डीआईजी सुनील भास्कर व जैप के डीआईजी पटेल मयूर कन्हैयालाल को आईजी रैंक में प्रोन्नति मिली है।

    जनवरी में मिलेगा प्रमोशन

    ये एक जनवरी से आईजी रैंक में प्रोन्नत हो जाएंगे। ये तीनों ही अधिकारी 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इसी प्रकार सीनियर एसपी रैंक में प्रोन्नत 2022 बैच के छह आईपीएस अधिकारी एक जनवरी से डीआईजी बन जाएंगे।

    इनमें रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, विशेष शाखा के एसपी चंदन कुमार झा, झारखंड जगुआर के एसपी प्रियदर्शी आलोक, सीआइडी के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, जैप-3 के कमांडेंट अंबर लकड़ा शामिल हैं।

    जया राय और शिवानी तिवारी को भी मिला प्रमोशन

    इसी बैच की आईपीएस अधिकारी एनआईए की एसपी जया राय व सीबीआई की एसपी शिवानी तिवारी को डीआईजी रैंक में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है। ये केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटते ही प्रोन्नत पद पर योगदान देंगे।

    2007 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश बंसल को भी आईजी रैंक में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है। वे वर्तमान में भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand: आईपीएस अधिकारी एमएस भाटिया, तदाशा मिश्रा और संपत मीणा को मिलेगा प्रमोशन, DG रैंक पर नियुक्ति