Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची में पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी

    By Rajesh PathakEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 08:19 PM (IST)

    रांची में इंडिगो की फ्लाइट में उड़ान भरते वक्त अचानक खराबी आ गई है जिससे टेक ऑफ नहीं कर पाई। वहीं पायलट की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। जसे ही इसकी जानकारी उसने एयरपोर्ट अथॉरिटी व रिपेयरिंग टीम को दी। इसके बाद टीम तुरंत रनवे पर विमान के पास पहुंची। आनन-फानन में विमान में बैठे सभी यात्रियों को उतारा गया।

    Hero Image
    रांची में पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी

    जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड के रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बुधवार की सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। इंडिगो का विमान 6ई 7562 सुबह 8.20 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भर रहा था। इस दौरान विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, टेक ऑफ करने से पहले ही विमान के पायलट को तकनीकी खराबी की जानकारी मिल गई। इसके बाद उसने एयरपोर्ट अथॉरिटी व रिपेयरिंग टीम को इसकी जानकारी दी। इसके बाद टीम रनवे पर विमान के पास पहुंची और जांच में जुट गई। इसके बाद विमान में बैठे लगभग 150 यात्रियों को उतारा गया।

    एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान को कैंसिल कर दिया

    एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से इंडिगो के विमान को रद्द कर दिया गया। कई यात्रियों के टिकट वापस कर दिए गए। यदि सही समय पर पायलट ने तकनीकी खराबी की जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को नहीं दी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

    इस घटना के बाद कई यात्री एयरपोर्ट पर वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजार करते रहे, लेकिन इंडिगो की ओर से वैकल्पिक विमान की व्यवस्था नहीं की गई। देर शाम इंडिगो के दूसरे विमान से कुछ यात्रियों को कोलकाता भेजा गया।

    इंडिगो के विमान संख्या 6ई 7562 में कई ऐसे यात्री थे, जिन्हें आवश्यक कार्य से कोलकाता जाना था। फिलहाल इंडिगो के विमान को ग्राउंडेड कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Weather: प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक, दुर्गा पूजा में मौसम रहेगा सुहाना; आज रांची में बूंदाबांदी के आसार

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: लालू प्रसाद यादव को नहीं मिलेगी राहत, जमानत के विरुद्ध CBI की याचिका पर जनवरी में सुनवाई

    यह भी पढ़ें: रिम्स के कायाकल्प के लिए निकला 1400 करोड़ का टेंडर रद्द, सुपर स्पेशियलिटी विंग समेत इन भवनों का होना था निर्माण

    यह भी पढ़ें: Ranchi: 35 कट्ठा जमीन के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगा पश्चिम बंगाल, 1953 में बिहार सरकार को किराए पर दिया था मित्रा हाउस