Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: Maiya Samman Yojana के नाम पर हो रहा ऑनलाइन फ्रॉड, CM हेमंत सोरेन ने लोगों को किया सतर्क

    Cyber Fraud साइबर अपराधी साइबर फ्रॉड के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं। अब साइबर आपराधियों ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के नाम पर लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड करना शुरू कर दिया है। इस संबध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लोगो को सतर्क रहने को कहा है।

    By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Tue, 20 Aug 2024 05:30 PM (IST)
    Hero Image
    मंईयां सम्मान योजना के नाम पर हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड पर हेमंत सोरेन ने लोगों किया सतर्क

    राज्य ब्यूरो, रांची। मंईयां सम्मान योजना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राज्य के लोगों के लिए महत्वपूर्ण संदेश जारी किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर लिखा कि साथियों, यह अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना है।

    झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संदर्भ में सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहें हैं, जो पूरी तरह से फर्जी है।

    सीएम ने लोगों को किया सतर्क

    इसलिए योजना के तहत निबंधित बहन - बेटियों से आग्रह है कि योजना के संदर्भ में या राशि हस्तांतरण से सम्बन्धित कॉल आने पर OTP या अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी कॉल करने वाले के साथ साझा कदापि नहीं करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखण्ड सरकार इस योजना को लेकर किसी तरह का कॉल नहीं कर रही है। अतः आप सभी सतर्क रहें और ऐसे कॉल आने पर अपने बैंक खाता की जानकारी नहीं दें। तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड से बचना बहुत जरूरी है।

    कई लोग मैसेज या कॉल (Bank Fake Call ) करके फ्रॉड कर रहे हैं। SMS, व्हाट्सएप, मेल या टेलीग्राम के जरिये भी मैसेज आ सकते हैं, इसलिए आप सभी से आग्रह है सावधान रहें। झारखण्ड पुलिस ऐसे मामलों को लेकर सतर्क हैं।

    किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन लेते हुए फर्जी कॉलर को चिन्हित करने का कार्य करे। साथ ही आप सभी से अनुरोध है की अपने आस पास के/परिचितों/रिश्तेदारों तक भी यह जानकारी जरूर साझा करें।

    ये भी पढे़ं-

    Champai Soren: क्या BJP ज्वाइन करेंगे चंपई सोरेन? दिल्ली में दिया क्लियर कट जवाब; रांची तक हलचल तेज

    Champai Soren: BJP में शामिल होंगे चंपई सोरेन, भाजपा के केंद्रीय नेताओं से हुई बातचीत