Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 महीने बाद खुला छिन्नमस्तिका मंदिर, पहले दिन कम पहुंचे श्रद्धालु Ramgarh News

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Thu, 08 Oct 2020 12:28 PM (IST)

    रामगढ़ के रजरप्पा स्थित मंदिर में भक्ति व आस्था ज्यादा दिख रहा है। कोरोना के नियमों को पालन हो रहा है। गर्भगृह में प्रवेश से पूर्व श्रद्धालुओं को हैंड ...और पढ़ें

    Hero Image
    रजरप्‍पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में प्रवेश करते श्रद्धालु।

    रजरप्पा (रामगढ़), जासं। कोरोना संक्रमण के कारण लगभग 7 महीने तक बंद रहने के बाद झारखंड सरकार के आदेश के बाद अनलॉक 5.0 में मिले छूट के तहत गुरुवार को झारखंड के प्रसिद्ध रामगढ़ जिले में अवस्थित सिद्धपीठ छिन्नमस्तिका मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए पूजा अर्चना के लिए खोल दिया गया। लेकिन पहले दिन का नजारा काफी बदला-बदला नजर आया। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम देखने को मिली, परंतु भक्तों की आस्था और श्रद्धा में कोई कमी नहीं देखी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ओर जिला प्रशासन के पदाधिकारी और छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समिति के लोग काेविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए देखे गए। वहीं श्रद्धालु भी काफी सावधानी बरत रहे थे। सभी के चेहरे पर मास्क था। गर्भगृह में प्रवेश से पूर्व श्रद्धालुओं को हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग भी कराया जा रहा था। पुजारी भी फेसमास्क और हैंडगलब्स पहने हुए नजर आए। मंदिर पहुंचे मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने खुद श्रद्धालुओं को दिशा-निर्देश दिए और गाइडलाइन का पालन करने की बात कही।

    उनके साथ रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू, ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार सहित सेफ के कई जवान क्षेत्र का दौरा करते हुए अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर में शिक्षक विभाग से मजिस्ट्रेट धनंजय कुमार महतो, शैलेश प्रसाद साहू, शशिभूषण, छत्रु महतो, अर्जुन महतो, मणिलाल महतो, जयकिशोर शर्मा, वेद प्रकाश, महेंद्र गंझू कुल 9 मजिस्ट्रेट मंदिर में मौजूद हैं। ये श्रद्धालुओं को पूरी तरह से गाइडलाइन का पालन करवा रहे हैं।