Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Price Hiked: एक झटके में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 267 रुपये की बढ़ोतरी, लेटेस्ट रेट जानें

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 02:15 PM (IST)

    Commercial LPG Gas Cylinder Price नए वित्त वर्ष की शुरुआत में ही पहले से ही घरेलू रसोई गैस के दाम बढ़ने से महंगाई से जूझ रहे आम लोगों का बजट अप्रैल माह में और बिगड़ सकता है। कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 267 रुपये की बढ़ोतरी हुई हैं।

    Hero Image
    LPG Gas Cylinder Price Hiked: एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 267 रुपये की बढ़ोतरी

    रांची, जासं। LPG Gas Cylinder Price Hiked आज यानी 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है। नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही पहले से ही पेट्रोल-डीजल और घरेलू रसोई गैस के दाम बढ़ने से महंगाई से जूझ रहे आम लोगों का बजट अप्रैल माह में और बिगड़ सकता है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी शुक्रवार, 1 अप्रैल को एलपीजी गैस सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। एक ओर पेट्रोल और डीजल में पिछ्ले 10 दिनों से लगातार मूल्यवृद्धि जारी है। वहीं, अब तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम भी एक झटके में 267 रुपये बढ़ा दिए हैं। हालांकि आपके लिए राहत की बात यह है कि कीमतों में यह वृद्धि घरेलू एलपीजी सिलेंडर में नहीं, बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है। बता दें कि 10 दिन पहले यानी 22 मार्च को पेट्रोल-डीजल के साथ ही सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए थे। जबकि उसी दिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए अब खर्च करने पड़ेंगे 2401.50 रुपये

    आपको बता दें कि इससे पहले 1 मार्च को राजधानी रांची में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 2142.50 रुपये में मिल रहा था, 22 मार्च को जिसकी कीमत घटकर 2134.50 रुपये हो गई थी। यानी की 8 रुपये की कमी की गई थी। लेकिन आज से रांची में कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को 2401.50 रुपये  खर्च करने पड़ेंगे। यानी कि पिछ्ले माह के मुकाबले 267 रुपये अधिक देने पड़ेंगे।

    घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को राहत

    हालांकि आज हुए इस मूल्यवृद्धि के बीच घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है। आज तेल कंपनियों ने 14 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया है। आज यानी नए वित्त वर्ष के पहले दिन भी राजधानी में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 1007 रुपये में उपलब्ध है। बता दें कि पूर्व के आकलन के अनुसार उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद 22 मार्च को पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि कर दी गई है।

    चुनावी नतीजों के घोषणा के एक पखवाड़े के अंदर गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर महंगा हो गया है। इससे आम आदमी की जेब पर  असर पड़ा है। 22 मार्च को 14 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि कर दी गई थी। राजधानी रांची में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 957 रुपये से बढ़कर 1007 रुपये हो गई थी। जिसकी कीमत आज भी स्थिर है। 

    प्रत्येक माह की पहली तारीख को नई कीमतें होती हैं जारी

    आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की नई कीमतें जारी होती हैं। चुनावी नतीजों की घोषणा के बाद से देश भर में पेट्रोल-डीजल सहित घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी भी समय वृद्धि के कयास पहले से ही लगाया जा रहे थे।

    comedy show banner
    comedy show banner