विख्यात भजन गायिका जया किशोरी के भजन से भक्तिगत होगा लोहरदगा, जानिए उनके बारे में सबकुछ...
Ranchi News लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम में सुप्रसिद्ध भजन गायिका जया किशोरी द्वारा नानी बाई रो मायरो एवं भजन संध्या का तीन दिवसीय आयोजन होने जा रहा है। ये कार्यक्रम 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा।

रांची, जागरण संवाददाता। लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम में सुप्रसिद्ध भजन गायिका जया किशोरी द्वारा नानी बाई रो मायरो एवं भजन संध्या का तीन दिवसीय आयोजन होने जा रहा है। ये कार्यक्रम 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा। भजन कार्यक्रम का आयोजन सांसद धीरज प्रसाद साहू और समस्त साहू परिवार एवं लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कराया जा रहा है।
लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिला प्रभारी व अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता सह अग्रसत्ता के प्रदेश संपादक संजय सर्राफ ने कहा है कि लोहरदगा के पावन धरती पर पहली बार आयोजित विख्यात भजन गायिका जया किशोरी के सु- मधुर भजनों से तीन दिनों तक लोहरदगा भक्तिमय रहेगा। उन्होंने कहा कि जया किशोरी अब तक 350 से भी अधिक कथाएं कर चुकी है। जया किशोरी उस समय अध्यात्मिक दुनिया की ओर आकर्षित हुई जब वह केवल 7 वर्ष की थी।
जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 में कोलकाता में हुआ था। वह राजस्थान के चूरु जिले के सुजानगढ़ की रहने वाली है। उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और माता का नाम सोनिया शर्मा है । जया किशोरी की एक छोटी बहन है जिनका नाम चेतना शर्मा है। कम उम्र में ही अध्यात्मिक क्षेत्र की गहराई में डूब जाना जया किशोरी के लिए आसान हो गया, क्योंकि वह पारंपरिक धार्मिक विश्वासों और प्रथाओं से जुड़े परिवार में पैदा हुई थी।
जया किशोरी 9 साल की उम्र में ही संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिवतांडव स्त्रोतम, रामाष्ठकम आदि कई स्रोतों को गाना शुरू कर दिया था। 10 साल की आयु में सुंदरकांड गाकर अपनी अलग पहचान बनाई। जया किशोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह एक प्रसिद्ध कथा वाचक एवं भजन गायिका है और जो अपनी मोटिवेशनल स्पीच के जरिए युवाओं को मार्गदर्शन करती है।
इनका असली नाम जया शर्मा है लेकिन आज ये अपने प्रशंसकों के बीच जया किशोरी नाम से जानी जाती है। अपनी सम्मोहक वाणी में भागवत गीता व नानी बाई रो मायरो गाती है तब सुनने वाले झूमने को मजबूर हो जाते हैं। कई तो भाव से भरकर अपने आंसू भी बहाने लगते हैं। भगवान के प्रति भक्ति एवं प्रेम से लाखों लोगों को प्रभावित किया है।
जया किशोरी अपनी कथा उसे एकत्रित धनराशि से दान पुण्य के कार्य करती है इसकी कथा के दौरान जो धन इकट्ठा होता है वह नारायण सेवा ट्रस्ट में दिया जाता है जो कि अपंग व्यक्तियों के इलाज के काम में आता है। जया किशोरी को कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। उन्हें फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे 2019 यूथ आइकॉन का अवॉर्ड मिल चुका है। जया किशोरी अध्यात्म जगत के नए युग में बहुत ही कम समय में प्रसिद्धि पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।