Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: राजस्थान से बिहार में शराब की तस्करी... पलामू में 4.25 लाख नकद बरामद... 36 पेटी अंग्रेजी शराब भी जब्त

    Jharkhand Crime News बिहार में शराबबंदी लागू है सो महंगी कीमत पर शराब यहां बिक रही है। इसे ध्यान में रखकर तस्कर झारखंड के रास्ते राजस्थान से बिहार में शराब पहुंचा रहे हैं। पुलिस ने एक ऐसे ही तस्कर को दबोचा है। उसने इसकी पूरी कहानी सुनाई है।

    By M EkhlaqueEdited By: Updated: Mon, 04 Jul 2022 06:44 PM (IST)
    Hero Image
    Jharkhand News: राजस्थान से बिहार में शराब की तस्करी... पलामू में 4.25 लाख नकद बरामद... 36 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

    पलामू, जागरण संवाददाता। शराब पर सरकारी प्रतिबंध के बावजूद बिहार में धड़ल्ले से शराब बिकने की खबर सामने आए दिन आ रही है। आम लोग भले ही हैरान हैं कि शराब कहां से आ रही है, लेकिन अब इस सच्चाई पर से पर्दा उठ गया है। बिहार में राजस्थान से शराब पहुंच रही है। वाया झारखंड के पलामू जिला होते हुए यह शराब बिहार के कोने-कोने में पहुंचती है। दरअसल, पलामू के छतरपुर में पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हाफ साइज की अंग्रेजी शराब की 36 पेटी और 49 बड़ी बोतलें बरादम हुई हैं। शराब के साथ पुलिस ने 4.25 लाख रुपये भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी एक वाहन चालक दिनेश कचोलिया को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान तीन तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस उनके बारे में पता लगा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह छतरपुर पुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा

    छतरपुर थाना क्षेत्र के मसीहानी स्थित पुनर्वास में रास्ते पर रविवार की रात करीब 8 बजे खड़ी मारुति सुज़ुकी अर्टिगा कार (जेएच 01 एजेड 0366) पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस को देखते ही कार चालक और उस पर सवार तीन लोग भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर चालक को पकड़ा। जबकि तीन लोग भागने में सफल रहे। कार से 4.25 लाख रुपये नकद के साथ ही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह राजस्थान से कार लेकर आ रहा था। यूपी से गढ़वा-पलामू होते हुए बिहार जाना था। चालक ने कार पर सवार तीन लोगों के नाम भी बताए जो पुलिस को देख भाग निकले। भागने वाले के नाम हैं-वेद प्रकाश चौहान, पिता लालचंद चौहान, लालगढ़ जिला श्रीगंगानगर, संदीप सिंह, पिता योगेंद्र सिंह, थाना किशनपुरा, जिला हनुमानगढ़, आनंद कुमार, पिता मोहनलाल, बीकानेर राजस्थान। छतरपुर थाना में गिरफ्तार चालक और भागने वालों के खिलाफ धारा- 414, 420, 272 273, 34 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

    राजस्थान में काफी सस्ती मिलती है अंग्रेजी शराब

    छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने दैनिक जागरण को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि छतरपुर के रास्ते शराब के अंतरराज्यीय गिरोह के तस्कर बिहार में तस्करी के माध्यम से शराब की सप्लाई कर रहे हैं। चूंकि बिहार में शराबबंदी लागू है, इसलिए वहां अच्छी कीमत मिल रही है। राजस्थान में अंग्रेजी शराब सस्ती मिलती है। यही कारण है कि तस्करी वहां से शराब लेकर बिहार भेजते हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि पकड़े गए चालक ने फरार तीनों तस्करों का नाम-पता बता दिया है। जल्द ही तीनों तस्कर दबोच लिए जाएंगे।