Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Liquor Smuggling: बिहार भेजने के लिए तैयार देसी शराब की खेप पलामू में बरामद, उत्पाद विभाग ने किया नष्ट

    Liquor Smuggling पलामू में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 70 लीटर देसी शराब बरामद की है। यह शराब बिहार भेजने की तैयारी थी। इसके साथ ही 3 क्विंटल जावा महुआ भी बरामद हुआ है। इसे बरामद करने के बाद नष्ट कर दिया गया।

    By Sanjay KumarEdited By: Updated: Wed, 25 May 2022 11:57 AM (IST)
    Hero Image
    Liquor Smuggling: पलामू में बरामद देसी शराब की खेप

    नौडीहा बाजार(पलामू), जासं। Liquor Smuggling जबसे बिहार में शराबबंदी हुई है, सीमावर्ती झारखंड के पलामू से तस्करी जारी है। बीच-बीच में छापेमारी चलती रहती है और देसी-विदेशी शराब पकड़ी जाती है। इसी कड़ी में पलामू के नक्सल प्रभावित नौडीहा बाजार में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 70 लीटर देसी शराब बरामद की है। यह शराब बिहार भेजने की तैयारी थी। इसके साथ ही जमीन के अंदर छिपा कर रखा गया 3.6 क्विंटल जावा महुआ भी बरामद हुआ है। इसे बरामद करने के बाद नष्ट कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरामद शराब के साथ उत्पाद विभाग की टीम।

    पलामू जिला उत्पाद विभाग ने मंगलवार की शाम नक्सल प्रभावित नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठी का ध्वस्त किया है। यहां से जमीन के अंदर प्लास्टिक ड्रामों में छुपा कर रखा गया 3.6 क्विंटल जावा महुआ व 70 लीटर से अधिक शराब बरामद किया गया है। यह क्षेत्र बिहार राज्य से सटा हुआ है। बिहार में शराब बंदी होने के कारण झारखंड के दुरूह व अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर महुआ की शराब की चुलाई कर राज्य के सीमा के दूसरी तरफ पहुंचा दिया जाता है। इसके लिए दोनों राज्यों में संगठित रूप से काम किया जाता है।

    बरामद जावा महुआ व शराब को कर दिया गया नष्ट

    शराब तस्करी की सूचना मिलने के बाद उत्पाद अधीक्षक के निर्देश के आलोक में उत्पाद अवर निरीक्षक पुरूषोतम कुमार के नेतृत्व में जिला उत्पाद व होमगार्ड के साथ नौडीहा बाजार थाना के तरीडीह, अमवाडीह आदि स्थानों में छापामारी की गई। बरामद जावा महुआ व शराब को नष्ट कर दिया गया। मामले में कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। संबंधित व्यक्तियों पर फरार अभियोग दर्ज किया गया।