Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड में नई व्यवस्था लागू होने तक गृह रक्षकों की देखरेख में चलेंगी शराब दुकानें

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 07:59 PM (IST)

    राज्य में करीब 70 प्रतिशत दुकानों में हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके साथ ही मंगलवार को राज्य की 100 खुदरा दुकानें खुल जाएंगी। शुक्रवार तक सभी दुकानों को खोलने का लक्ष्य है। 16 अगस्त से निजी हाथों से शराब की खुदरा बिक्री शुरू होगी। तब तक राज्य में शराब की खुदरा दुकानों का संचालन गृह रक्षकों के माध्यम से कराया जाएगा।

    Hero Image
    राज्य में निजी हाथों से शराब की खुदरा बिक्री शुरू होगी।

    राज्य ब्यूरो, रांची । राज्य में हैंडओवर-टेकओवर की चल रही प्रक्रिया के चलते शराब की दुकानें बंद पड़ी हैं। इससे लोगों को तो परेशानी हो ही रही है, राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। हालांकि, उत्पाद विभाग इसका समाधान निकालने में जुटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में करीब 70 प्रतिशत दुकानों में हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके साथ ही मंगलवार को राज्य की 100 खुदरा दुकानें खुल जाएंगी। शुक्रवार तक सभी दुकानों को खोलने का लक्ष्य है। 16 अगस्त से निजी हाथों से शराब की खुदरा बिक्री शुरू होगी।

    तब तक राज्य में शराब की खुदरा दुकानों का संचालन गृह रक्षकों के माध्यम से कराया जाएगा। वे उन दुकानों पर विधि व्यवस्था संभालेंगे, नकदी मिलान व जमा उन्हीं की देखरेख में होगी। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने सभी जिलों को जो पत्र भेजा था।

    उसके अनुसार झारखंड उत्पाद (मदिरा की खुदरा बिक्री के लिए दुकानों की बंदोबस्ती एवं संचालन) नियमावली 2025 को शुरू करने में डेढ़ से दो महीने का समय लगना संभावित है। पूर्व की अनियमितताओं को देखते हुए प्लेसमेंट एजेंसियों की कार्यावधि को विस्तारित नहीं किया जा रहा है।

    सभी खुदरा दुकानों का संचालन गृह रक्षकों की देखरेख में कराया जाय। ग्राहक संख्या के आधार पर देसी शराब की दुकान को संचालित करने के लिए एक, विदेशी शराब की दुकान संचालन के लिए तीन व कंपोजिट दुकान को संचालित कराने के लिए दो गृह रक्षकों की तैनाती की जा रही है।

    ये गृह रक्षक दुकान के कर्मियों पर नजर रखेंगे, विधि-व्यवस्था संबंधित कोई परेशानी न हो, उसे देखेंगे। दुकान में प्लेसमेंट एजेंसी के अंतर्गत काम कर चुके पुराने कर्मचारी भी रखे जा सकते हैं, जिनके उपर कोई केस व अनियमितता का मामला न हो। नए कर्मियों को भी रखा जा सकता है। सभी कर्मियों का भुगतान झारखंड राज्य बिवरेजेज कारपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से होगा।

    रांची जिले में 367 गृह रक्षकों की होगी आवश्यकता

    उत्पाद विभाग के पत्र के आलोक में रांची के डीसी ने गृह रक्षा वाहिनी रांची के जिला समादेष्टा को पत्र लिखकर 367 गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति जिला उत्पाद कार्यालय रांची में कराने का अनुरोध किया है। लिखा है कि यह प्रशासनिक व राजस्व हित में है।

    उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि रांची जिले में शराब की कुल 166 खुदरा दुकानें हैं। इनमें देसी शराब की 41 दुकानें हैं, जिनमें एक-एक गृह रक्षक रहेंगे, यानी यहां 41 गृह रक्षकों की तैनाती होगी। वहीं, विदेशी शराब की कुल दुकानें 76 हैं, जहां तीन-तीन की संख्या में गृह रक्षक तैनात होंगे।

    यानी, यहां कुल 228 गृह रक्षक तैनात होंगे। इसी तरह राज्य में कंपोजिट शराब की कुल 49 दुकानें हैं, जहां दो-दो गृह रक्षक तैनात होंगे। यानी कुल 98 गृह रक्षकों की तैनाती होनी है। तीनों श्रेणियों की दुकानों के लिए कुल 367 गृह रक्षकों की तैनाती प्रस्तावित हैं।