Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Government: लाटरी से आवंटित हुईं 1343 शराब दुकानें, एक सितंबर से संचालित करेंगे निजी दुकानदार

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 07:40 PM (IST)

    राज्य में एक सितंबर से निजी शराब कारोबारियों के हाथों में पूरी तरह से शराब की खुदरा बिक्री चली जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को लाटरी से सभी 1343 दुकानें आवंटित कर दी गईं हैं। शराब की इन 1343 खुदरा दुकानों को 560 दुकान समूह में बांटा गया था जिसके लिए पूरे राज्य में कुल 7251 आवेदन पड़े थे।

    Hero Image
    लाटरी से आवंटित हुईं शराब दुकानें, एक सितंबर से संचालित करेंगे निजी दुकानदार।

    राज्य ब्यूरो, रांची । राज्य में एक सितंबर से निजी शराब कारोबारियों के हाथों में पूरी तरह से शराब की खुदरा बिक्री चली जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को लाटरी से सभी 1343 दुकानें आवंटित कर दी गईं हैं।

    शराब की इन 1343 खुदरा दुकानों को 560 दुकान समूह में बांटा गया था, जिसके लिए पूरे राज्य में कुल 7251 आवेदन पड़े थे। शुक्रवार की सुबह 11 बजे से आनलाइन व्यवस्था के तहत लाटरी से दुकानों का आवंटन हुआ। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका सीधा प्रसारण सभी जिला उपायुक्त कार्यालयों में भी हुआ और झारजीओवी डाट टीवी पर लाटरी का लाइव प्रसारण भी हुआ।

    लाटरी से आवंटित सभी 560 दुकान समूह संचालकों को 26 अगस्त तक सिक्यूरिटी मनी की राशि जमा कर देनी है। दुकान समूह संचालकों से आवेदन के साथ ही दो प्रतिशत सिक्यूरिटी मनी लिया गया था।

    यानी कुल वार्षिक राजस्व लक्ष्य का पांच प्रतिशत सिक्यूरिटी मनी विभाग में जमा हो जाएगा जो विभाग में पड़ा रहेगा। इसके अतिरिक्त शराब की दुकानों पर निर्धारित राजस्व लक्ष्य का 7.5 प्रतिशत राशि 29 अगस्त तक जमा करना अनिवार्य है।

    30 अगस्त तक डाक्यूमेंट का कार्य पूरा कर लेना है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग एक सितंबर से हर हाल में निजी दुकान संचालकों को दुकान हैंडओवर करने की तैयारी में है।