Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लायंस क्लब रांची ईस्ट ने सदर अस्‍पताल में स्‍थापित किया प्याऊ,गरीबों को कराया भोजन

    By Brajesh MishraEdited By:
    Updated: Fri, 27 Aug 2021 05:57 PM (IST)

    लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने स्थायी प्रोजेक्ट के तहत सदर अस्पताल परिसर में स्व. पूरणमल जैन और स्व. अनोप देवी जैन की स्मृति में पेयजल स्टेशन का उद्घाटन किया। उदघाटनकर्ता क्लब के अध्यक्ष प्रदीप जैन मुख्य अतिथि पूर्व जिलापाल लायन राजेश गुप्ता विशिष्ठ अतिथि लायन दीपक लोहिया रहे।

    Hero Image
    लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने स्थायी प्रोजेक्ट के तहत सदर अस्पताल परिसर में पेयजल स्टेशन का उद्घाटन किया।

    रांची, जासं। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने स्थायी प्रोजेक्ट के तहत सदर अस्पताल परिसर में स्व. पूरणमल जैन और स्व. अनोप देवी जैन की स्मृति में पेयजल स्टेशन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के उदघाटनकर्ता क्लब के अध्यक्ष प्रदीप जैन, मुख्य अतिथि पूर्व जिलापाल लायन राजेश गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि लायन दीपक लोहिया रहे। इस पेयजल स्टेशन के लिए पूरणमल जैन तथा पीएमपीके वेल्थ प्राइवेट लिमिटेड ने अपना सहयोग दिया। इस कार्य के साथ-साथ फूड फॉर हंगर कार्यक्रम के तहत फिरायालाल लायंस प्याऊ में लगभग 700 जरुरतमंदों को भोजन कराया गया। जिसके लिए लायन प्रदीप जैन, उद्घाटनकर्ता लायन अनुपमा लोचन, मुख्य अतिथि लायन राजेश चौधरी, प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन कृष्ण अग्रवाल, प्रोजेक्ट को-चेयरमैन लायन रंजन अरोड़ा, प्रोजेक्ट गाइड लायन सतीश गुप्ता, प्रोजेक्ट को-गाइड लायन रतन अग्रवाल ने सहयोग दिया। दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने में पूर्व जिलापाल व एरिया लीडर लायन राजीव लोचन, जोन चेयरपर्सन लायन अनुपमा लोचन, पूर्व जिलापाल लायन राजेश गुप्ता, द्वितीय उपजिलापाल लायन कमल जैन, क्लब के अध्यक्ष- लायन प्रदीप जैन, सचिव-लायन सिद्धार्थ जायसवाल, कोषाध्यक्ष- लायन अमित कुमार, लायन रतन अग्रवाल, लायन राम बालक वर्मा, लायन सतीश गुप्ता, लायन श्री कृष्ण अग्रवाल, लायन रंजन अरोड़ा, लायन जुतिका सान्याल, लायन देबाशीष सान्याल, लायन सुनील माथुर, लायन रवि आनंद, लायन रजनी कान्त पांडेय, लायन रोहित जायसवाल, लायन नीरज साहा, लायन नरेश कुमार एवं अन्य लायन सदस्यों के साथ प्रेमलता जैन एवं समस्त जैन परिवार तथा सदर अस्पताल के डॉक्टर एवं अन्य पदाधिकारी गण का सराहनीय योगदान रहा।राँची ईस्ट के अध्यक्ष लायन प्रदीप जैन ने कहा कि इस तरह के कार्यों के लिए वे भविष्य में भी सहयोग करते रहेंगे।सदर अस्पताल के डॉक्टर एवं अन्य पदाधिकारियों ने लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के इस कार्य की सराहना की। यह जानकारी क्लब के जन संपर्क पदाधिकारी लायन राम कृष्ण ने दी। क्‍लब की ओर से अलग अलग मौकों पर लगातार समाजसेवा के कार्य किए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें