Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: हत्याकांड में दो दोषियों को उम्रकैद... 25 हजार रुपये जुर्माना... आरएसएस से जुड़े थे कवि कुमार

    By M EkhlaqueEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2022 01:49 PM (IST)

    Jharkhand Crime News आरएसएस स्वयंसेवक कवि कुमार की हत्या मामले में दो दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अदालत ने दोषियों पर अर्थदंड भी लगाया है। दंड नहीं भरने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। वर्ष 2016 में दोषियों ने हत्या कर फेंक दिया था।

    Hero Image
    Jharkhand News: हत्याकांड में दो दोषियों को उम्रकैद... 25 हजार रुपये जुर्माना... आरएसएस से जुड़े थे कवि कुमार

    कोडरमा, जागरण संवाददाता। कोडरमा जिले के चंदवारा के कवि कुमार की हत्या मामले में दो दोषियों को बुधवार को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोषियों पर 25 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। एक अन्य आरोपित के जुवेनाइल होने के कारण उसका मामला जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष विचाराधीन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोडरमा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय तरुण कुमार ने हत्याकांड के दोनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। अर्थदंड नहीं देने पर एक साल का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा। अभियोजन पक्ष की ओर से राजीव कुमार सिंह और पीपी बलिराम सिंह अदालत में पेश हुए थे।

    2016 में हुई थी कवि कुमार की हत्या

    अधिवक्ता राजीव ने बताया कि यह मामला 2016 का है। इस मामले में 12 गवाह कोर्ट में पेश हुए थे। गवाहों व सुबूतों के आधार पर अदालत ने दोनों आरोपितों चंदवारा निवासी मेराज और इम्तियाज को दोषी पाया। इसके बाद दोनों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई। इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें से एक आरोपित नाबालिग पाया गया। बाद में उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया गया। उसके मामले की सुनवाई जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में चल रही है।

    आरएसएस कार्यकर्ता थे कवि

    बता दें कि चंदवारा निवासी कवि कुमार गुप्ता सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य थे। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय कार्यकर्ता थे। 2016 में इनका शव गौरी नदी में मिला था। बताया गया था कि डूबने से उसकी मौत हो गई। बाद में लोगों ने हत्या का आरोप लगाया था। इसको लेकर लोगों ने सड़क जाम किया था। लोगों के विरोध व मांग को देखते हुए कवि का दोबारा पोस्टमार्टम रांची रिम्स में किया गया। इसमें शव पर कई जख्म और मारपीट के निशान पाए गए। इसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।