अभी भी ICU में भर्ती हैं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, जल्द ठीक होने के लिए झारखंड के कलाकारों ने मांगी दुआ
Ranchi News भारतरत्न स्वर कोकिला लाता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। लता मंगेशकर को कोरोना के साथ निमोनिया होने की भी बात सामने आ रही है। ऐसे में राज्य के कलाकारों ने उनकी स्वास्थ्य होने की कामना की है।
रांची, जागरण संवाददाता। भारतरत्न, स्वर कोकिला लाता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। लता मंगेशकर को कोरोना के साथ निमोनिया होने की भी बात सामने आ रही है। ऐसे में राज्य के कलाकारों ने उनकी स्वास्थ्य होने की कामना की है। ऐसे में राज्य के कलाकारों में प्रसिद्ध पद्मश्री मधुमंसूरी हंसमुख ने लाता मंगेशकर के स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि उनके आवाज में वो जादू है। जो सुनते ही रोम रोम को जागृत कर देता है। ऐसे मै अपने देशवासियों से उनके जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करने को कहूंगा। ताकि वो जल्द स्वास्थ्य हो। और हम उनसे उनकी गीतों को सुन सके।
हे स्वर की रानी, स्वर की कोकिला आप जल्द से जल्द स्वस्थ हो। आप जैसे बहुमुल्य कलाकारों से ही ये देश के लोगों को गर्व है। आप के द्वारा गाए गए हर गीत 'मेरे वतन के लोगों' सुन ने से आज भी आंखों से खुद ब खुद पानी गिरने लगती है। जब से लतामंगेशकर जी को कोरोना होने की बात सामने आई है, मैं मन ही मन उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं।
पद्मश्री मुकुंद नायक
गायिका कहने से ही लता जी का नाम सबसे पहले आता है। स्वर की दुनिया मे शायद अब ऐसा मिलना मुश्किल ही नही नामुमकिन है। कोकिला कंठी लता जी जल्द से जल्द स्वस्थ हों यही हमारी कामना है। ताकि उन्हें हम सुन सके और उनसे सिख सके।
जयकांत इंदवार, सचिव झारखंड कल्चर आर्टिस्ट एसोसिएशन
अपने गीत के जादू से देश और दुनिया के लोगों का मन मोहने वाली लाता मंगेशकर जी को कोरोना के साथ निमोनिया भी हो गया है। मैं अपने साथ अपने संस्था की ओर से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
संजय लाल, थिएटर कलाकार
मैं जन्म से ही लता जी के गानों को सुनकर और गाकर बड़ी हुई हुई हूँ । स्टेज प्रोग्राम में भी मैं लता जी के गीत को ही गाया करती हूं अभी अचानक उनके अस्वस्थ होने की सूचना जानकर मेरा मन अशांत सा हो गया है । मैं ईश्वर से दुआ करती हूं की वे उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ करें ।
ज्योति साहू, लोक गायिका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।