Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Election News: झारखंड की इन लोकसभा सीटों पर आज नामांकन का अंतिम दिन, ये 2 उम्मीदवार भरेंगे पर्चा

    आज यानीसोमवार को सुबह 11 बजे से गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इनके नामांकन के बाद बोकारो के जैना मोड़ स्थित बांधडीह स्कूल मैदान में जनसभा का आयोजन होगा। इनके अलावा रांची लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्वनी सहाय भी अपना नामांकन दाखिल करेंगी और इनके नामांकन के बाद भी मोरहाबादी मैदान में जनसभा भी आयोजित होगी।

    By Neeraj Ambastha Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Mon, 06 May 2024 12:41 AM (IST)
    Hero Image
    ओडिशा की 4 लोकसभा सीटों पर आज नामांकन का अंतिम दिन (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी सोमवार को सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के बाद बोकारो के जैना मोड़ स्थित बांधडीह स्कूल मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जनसभा को भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, बिहार के उपमुख्यमंत्री सह बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी, आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, विधायक लंबोदर महतो आदि संबोधित करेंगे।

    जनसभा में ये लोग लेंगे भाग

    इधर, रांची लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्वनी सहाय भी सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन के बाद मोरहाबादी मैदान में जनसभा भी आयोजित होगी, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर आदि भाग लेंगे।

    इसी के साथ तीसरे चरण की चार सीटों रांची, धनबाद, गिरिडीह तथा जमशेदपुर में नामांकन खत्म हो जाएगा। इन सीटों पर दाखिल नामांकन पत्रों की जांच सात मई को होगी तथा नौ मई तक नाम वापस लिया जा सकेगा। इन सीटों पर 25 मई को मतदान होना है।

    ये भी पढ़ें-

    Rahul Gandhi Jharkhand Rally: 07 मई को झारखंड में राहुल गांधी करेंगे रैलियां, तैयारियों में जुटी कांग्रेस

    Jharkhand Election News: Congress ने जारी की एक और स्टार प्रचारकों की सूची जारी, खरगे व राहुल गांधी समेत कई नाम शामिल