Jharkhand में खुदरा शराब दुकानों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त, यहां जानें पूरी प्रक्रिया और आवेदनों की स्थिति
झारखंड में एक सितंबर से शुरू होने जा रही नई उत्पाद नीति के तहत खुदरा शराब दुकानों के लिए आवेदनों का पहुंचना जारी है।17 अगस्त (रविवार) की दोपहर तीन बजे तक 70 प्रतिशत दुकानों के लिए विभाग में आवेदन पहुंच चुके हैं। आवेदनों के लिए 20 अगस्त की शाम सात बजे तक का ही समय दिया गया है।

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में एक सितंबर से शुरू होने जा रही नई उत्पाद नीति के तहत खुदरा शराब दुकानों के लिए आवेदनों का पहुंचना जारी है।
17 अगस्त (रविवार) की दोपहर तीन बजे तक 70 प्रतिशत दुकानों के लिए विभाग में आवेदन पहुंच चुके हैं। आवेदनों के लिए 20 अगस्त की शाम सात बजे तक का ही समय दिया गया है।
विभागीय अधिकारियों को उम्मीद है कि 18 व 19 अगस्त को बड़ी संख्या में आवेदन आएंगे। आवेदक अंतिम आवर में आवेदन करते हैं और उनका आवेदन शुल्क तथा धरोहर धनराशि 20 अगस्त की रात 11.59 बजे तक नहीं पहुंचता है तो उनका आवेदन स्वीकृत नहीं होगा।
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अनुसार राज्य में कुल खुदरा दुकानों की संख्या 1343 हैं, जिन्हें 560 दुकान समूह में बांटी गई है।
17 अगस्त की दोपहर तीन बजे तक कुल 381 दुकान समूहों के लिए विभाग में आवेदन पहुंच चुका था। अब भी 179 दुकान समूहों के लिए आवेदन पड़ना शेष है। 22 अगस्त को लाटरी से आवंटन होना है।
तीन जिलों में शत-प्रतिशत शराब दुकानों के लिए आवेदन
राज्य की तीन जिलों में शत-प्रतिशत शराब दुकानों के लिए आवेदन पड़ चुके हैं। इनमें लोहरदगा, रामगढ़ व सिमडेगा जिला शामिल हैं।
लोहरदगा जिले में कुल पांच, रामगढ़ में 12 व सिमडेगा में सात दुकान समूह बनाए गए थे। इन जिलों में सभी दुकान समूहों के लिए आवेदन आ चुके हैं। अब भी 21 जिलों में 179 दुकान समूहों के लिए आवेदन पड़ने शेष हैं।
21 जिले में कितने दुकान समूह के लिए नहीं पड़े हैं आवेदन
- जिला कुल समूह खाली पड़े
- बोकारो 33 4
- चतरा 13 4
- देवघर 28 7
- धनबाद 51 20
- दुमका 23 8
- जमशेदपुर 45 18
- गढ़वा 18 11
- गिरिडीह 45 26
- गोड्डा 16 2
- गुमला 5 1
- हजारीबाग 28 7
- जामताड़ा 14 9
- खूंटी 9 5
- कोडरमा 17 8
- लातेहार 10 1
- पाकुड़ 9 4
- पलामू 28 7
- रांची 87 15
- साहिबगंज 12 2
- सरायकेला 25 15
- चाईबासा 20 5
- कुल 536 179
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।