Land Scam: विष्णु अग्रवाल-प्रेम प्रकाश से एकसाथ बैठाकर ED कर रही पूछताछ, CM हेमंत सोरेन को 14 अगस्त को बुलाया
भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय लागातर विष्णु अग्रवाल व प्रेम प्रकाश से पूछताछ कर रही है। इसी बीच ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी सामान भेजा है। इस मामले में सीएम हेमंत से पूछताछ करने के लिए ईडी ने उन्हें 14 अगस्त को बुलाया है। बता दें कि इस घोटाले में अबतक रांची के उपायुक्त रहे छवि रंजन समेत 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

राज्य ब्यूरो, रांची : रांची से जुड़े भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज कारोबारी विष्णु अग्रवाल व प्रेम प्रकाश से एक साथ पूछताछ कर रही है। दोनों इन दिनों ईडी की रिमांड पर हैं। रांची के चेशायर होम रोड की एक एकड़ भूमि की खरीद-बिक्री में शामिल पुनीत भार्गव को भी ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है।
पिछले एक वर्ष से जेल में है प्रेम प्रकाश
पुनीत ने ही विष्णु अग्रवाल व अनुश्री अग्रवाल के नाम पर संबंधित भूमि की रजिस्ट्री की थी। इस घोटाले में अबतक रांची के उपायुक्त रहे छवि रंजन समेत 14 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं, प्रेम प्रकाश 1000 करोड़ रुपये के खनन घोटाला मामले में पिछले एक वर्ष से जेल में है।
भूमि घोटाले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में प्रेम प्रकाश का भी नाम सामने आने पर ईडी रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
क्या 14 अगस्त को उपस्थित होंगे सीएम ?
इधर, 14 अगस्त को ईडी के कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जाने की संभावना नहीं के बराबर है। उन्हें ईडी ने समन कर जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।
बताया जा रहा है कि अगले ही दिन यानी 15 अगस्त को मुख्यमंत्री का व्यस्त कार्यक्रम है। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले दूरदर्शन पर वे अपना संदेश भी रिकॉर्ड करवाएंगे।
ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री कार्यालय ईडी से दूसरी तिथि मांग सकता है। हालांकि, अब तक मुख्यमंत्री कार्यालय से ईडी को ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है।
रांची में जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने अब तक रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, प्रेम प्रकाश, व्यवसायी अमित अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल व बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद सहित 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
ईडी इनसे पूछताछ कर रही है। इसी क्रम में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी पूछताछ के लिए समन किया है।
पिछले छह दिनों से चल रही पूछ्ताछ
बता दें कि विष्णु अग्रवाल से जमीन घोटाला के मामले में पिछले छह दिनों से पूछताछ चल रही है। जिसमें मिले कुछ तथ्य व साक्ष्य के आधार पर ही मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है, जिसमें ईडी द्वारा सीएम हेमंत को समन भेजा गया है।
इससे पहले 1000 करोड़ के अवैध खनन घोटाला मामले में ईडी ने सीएम सोरेन को समन भेजा था।
इससे पहले 18 नवंबर को ईडी के सामने पेश हुए थे सोरेन
पिछले साल 18 नवंबर को ईडी के समक्ष सीएम सोरेन प्रस्तुत हुए थे, जहां उनसे करीब दस घंटे तक पूछताछ हुई थी। बता दें कि ईडी के अनुरोध पर अदालत ने 14 अगस्त तक विष्णु अग्रवाल की रिमांड अवधि बढ़ा दी है। इससे साफ है कि विष्णु को अगले दो दिनों तक ईडी के सवालों का सामना करना होगा।
ईडी पूछताछ के जरिए यह पता लगाना चाहती है कि इस घोटाले के पीछे कौन कौन है और किन-किन लोगों ने किस तरह से विष्णु अग्रवाल व प्रेम प्रकाश का साथ दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।