Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Land Registry: कैसे होगा जमीन का दाखिल-खारिज? ऑन द स्पॉट निपटाने के निर्देश को लग रहा पलीता, झारनेट नहीं कर रहा काम

    Updated: Fri, 06 Sep 2024 02:49 PM (IST)

    Jharkhand News झारखंड में जमीन मालिकों को दाखिल-खारिज से जुड़े काम कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। झारनेट के ठीक तरह से काम नहीं करने के कारण ऑन द स्पॉट मामलों का निपटारा नहीं हो पा रहा है। हालांकि अलग-अलग स्तरों पर कारण भी अलग-अलग बताए जा रहे हैं लेकिन हकीकत यही है कि लोगों की समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है।

    Hero Image
    Land Registry: कैसे होगा जमीन का दाखिल-खारिज?

    आशीष झा, रांची। आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में झारनेट के कारण आवेदनकर्ताओं की समस्या का ऑन द स्पॉट निराकरण नहीं हो पा रहा है। अलग-अलग स्तरों पर कारण भी अलग-अलग बताए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत यही है कि लोगों की समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को राजधानी रांची में कई इलाकों में कैंप लगे जिसमें राजस्व अभिलेखों में संशोधन के लिए 303 आवेदन प्राप्त हुए और इसमें से महज दो आवेदनों का निदान हो सका।

    दो आवेदन ही निपटाए गए

    ये दो आवेदन करने वाले खुशनसीब लोगों में से एक सिल्ली प्रखंड के बंता हजाम गांव के रहनेवाले हैं तो दूसरे राहे के होटलो गांव के। इन दोनों का काम ऑन द स्पॉट तो हो गया, लेकिन सैकड़ों की संख्या में राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में आवेदन लंबित रह गए हैं।

    अब आवेदनों के बढ़ते ढेर को कम करने के लिए विभाग को कोई ना कोई उपाय करना ही होगा। कारण कि राजस्व विभाग के कर्मी सभी कैंपों में मौजूद होते हैं और इन कर्मियों को निर्देश है कि वे आवेदनों का ऑन द स्पॉट निराकरण करें।

    इन कर्मियों को अपने मोबाइल से डाटा इस्तेमाल करते हुए कोई काम नहीं करना है। एनआईसी ने इस तरह की व्यवस्था पर आपत्ति जताई थी और यह माना गया था कि राजस्व कर्मी अपने-अपने घरों से काम कर रहे हैं।

    आम जनता का काम रुका

    इसे रोककर ऑफिस से काम करने के लिए निर्देश देने को कहा गया था। इस प्रकरण के बाद राजस्व कर्मियों के सामने बड़ी परेशानी आ गई कि वे ऑन द स्पॉट काम करेंगे कैसे, झारनेट की सुविधा तो सीमित जगहों पर ही है।

    एनआईसी ने इस बात पर भी आपत्ति जताई थी कि कर्मी अपने मोबाइल का डेटा क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं। बात जो भी हो स्पष्ट तौर पर आम लोगों का काम रुक रहा है। सरकार को अब कोई उपाय करना होगा।

    वीपीएन नंबर से पता चला था कि बड़े पैमाने पर कर्मी अपने घरों से ही काम कर रहे हैं। आईटी विभाग की ओर से आपत्ति के बाद राजस्व विभाग ने जरूरी कदम उठाए हैं। हमारी कोशिश होगी कि लोगों का काम किसी भी स्थिति में रुके नहीं। - चंद्रशेखर, सचिव, राजस्व विभाग

    यह भी पढ़ें

    Jamin Registry Online: अब घर बैठे हो जाएगी जमीन की रजिस्ट्री, सरकारी दफ्तर के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

    Land Registry: अब रजिस्ट्री से पहले होगा निरीक्षण, टैक्स में नहीं कर पाएंगे झोल; अफसरों को मिल गया नया ऑर्डर

    comedy show banner
    comedy show banner