Jharkhand News: जमीन कारोबारियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत और दूसरा गंभीर
रांची के रातू थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दो जमीन कारोबारियों पर गोलीबारी की जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना झखड़ाटांड़ मुंडा टोली में हुई। पुलिस ने घटनास्थल से खोखे और एक बुलेट बाइक बरामद की है। जांच जारी है और पुलिस जमीन विवाद की आशंका जता रही है।

संवाद सूत्र, रातू। रातू थाना क्षेत्र स्थित झखड़ाटांड़ मुंडा टोली रविवार शाम गोलियों की गूंज से दहल उठा, जब अज्ञात अपराधियों ने दो जमीन कारोबारियों को एक साथ निशाना बनाकर कई राउंड गोलियां बरसाईं। घटना में एक कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा कारोबारी बलमा गोप गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में रिम्स रेफर किया गया है।
मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। यह हमला उस समय हुआ जब बलमा गोप और मृतक सरिता देवी के आवास के पास बैठकर शराब पी रहे थे। अपराधियों ने बिल्कुल करीब से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, बलमा गोप जिसमें एक कारोबारी को चार गोलियां लगीं।
पेट, पीठ और जांघ में गोली लगने से और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बलमा गोप के जबड़े में गोली लगी, जिसे स्वजन तुरंत रातू सीएचसी लेकर गए, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण रिम्स रेफर कर दिया गया।
पुलिस को मिले पांच खोखे और एक संदिग्ध बुलेट बाइक
पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखे बरामद किए हैं, जिससे साफ है कि अपराधियों ने पूरी तैयारी से हमला किया था। वहीं, एक लाल रंग की बुलेट बाइक (JH 02 6976) भी बरामद की गई है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि बुलेट हमलावरों की थी या मृतक उसे इस्तेमाल कर रहा था।
पुलिस का कहना है कि दोनों युवक छोटे स्तर पर जमीन कारोबार से जुड़े थे, लेकिन पूर्व विवाद या लेनदेन को लेकर किसी दुश्मनी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
पुलिस आशंका जता रही है कि जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल काल डिटेल, और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान की कोशिश कर रही है।
घटना की सूचना पाकर रातू थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने दल बल के साथ घटनास्थल की घेराबंदी की और ग्रामीण एसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच की निगरानी की।
अपराधियों को था लोकेशन और रूटीन का पूरा अंदाजा
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक और बलमा गोप लगातार उसी जगह शराब पीते थे, जिससे यह साफ होता है कि हमलावरों ने पूर्व योजना के तहत इस वारदात को अंजाम दिया।
घटना से पहले बाइक सवार दो लोगों को इलाके में मंडराते देखा गया था जो संदेह के घेरे में हैं। अपराधी किसी ओर भागे हैं पुलिस इसकी जांच कर रही है।
घटना स्थल का काल डंप निकाल रही है पुलिस
पुलिस घटनास्थल के आसपास का काल डंप निकाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के समय वहां किन-किन मोबाइल धारकों की मौजूदगी थी।
इससे अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। फिलहाल पुलिस घायल का बयान नहीं ले सकी है। बलमा गोप के होश में आने के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।