Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav Update News: लालू यादव के लिए रिम्स के पेइंग वार्ड का कमरा नंबर 11 हो रहा तैयार

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Tue, 15 Feb 2022 01:43 PM (IST)

    Lalu Yadav Update News लालू यादव ने करीब 3 वर्ष तक अपना इलाज रिम्स के पेइंग वार्ड के पहले तल्ले का कमरा नंबर 11 से करवाया है। आज दोषी करार होने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि शायद उन्हें रिम्स में रहना पड़े।

    Hero Image
    Lalu Yadav Update News: लालू यादव के लिए रिम्स के पेइंग वार्ड का कमरा नंबर 11 हो रहा तैयार

    रांची, जासं। Lalu Yadav Update News रिम्स के पेइंग वार्ड के पहले तल्ले का कमरा नंबर 11 से लालू यादव का पुराना रिश्ता रहा है। इस कमरे में लालू यादव ने करीब 3 वर्ष तक अपना इलाज करवाया है और आज दोषी करार होने के बाद जब लालू यादव को जेल भेजा जा रहा है। उसके बाद उनकी बीमारी को देखकर कयास लगाया जा रहा है कि शायद उन्हें रिम्स में रहना पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके आने से पहले ही रिम्स के इसी कमरे को फिर से तैयार रखा गया है, जहां बेडशीट तक बदल दी गई है और पूरे कमरे को सेनीटाइज कर सभी उपकरणों को दुरुस्त किया जा रहा है ।

    कमरे में लगे फ्रिज, टीवी, एसी, गीजर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की टेस्टिंग

    पेईंग वार्ड के इस कमरे की सफाई करायी गई है। वहीं कमरे में लगे फ्रिज, टीवी, एसी, गीजर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की टेस्टिंग भी की गयी है। रिम्स के पीआरओ डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि फिलहाल उनके रिम्स आने की कोई सूचना नहीं है लेकिन रिम्स अपने सभी वार्डों को दुरुस्त रखता है। इसी क्रम में रूम नंबर 11 को भी तैयार किया गया है।

    सूचना मिलने के बाद ही की जा सकती है आगे की कार्रवाई

    उन्होंने बताया कि अगर लालू यादव को नियम पूर्वक रिम्स में रहना पड़े, तो उन्हें इसी 11 नंबर एक कमरे में शिफ्ट किया जाएगा, जहां उनका इलाज मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी के डॉक्टर की टीम करेगी। साथ ही उनके डाइट को लेकर भी डाइटिशियन की सलाह ली जाएगी। हालांकि उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभी उनके आने की कोई सूचना नहीं है और सूचना मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल पहले तल्ले को भी साफ कर दिया गया है और प्रयास किया जा रहा है कि उस तल्ले के सभी मरीज दूसरे तल्ले में शिफ्ट हो जाए।

    सजा के बिंदु में अब 21 फरवरी को फैसला

    मालूम हो कि चारा घोटाले मामले की अंतिम केस में घोटाले के अंतिम केस में लालू यादव को दोषी करार दिया गया है। सजा के बिंदु में अब 21 फरवरी को फैसला लिया जाएगा। तब तक लालू यादव को होटवार जेल में ही रहना होगा। लालू यादव को पहले से ही मधुमेह, रक्तचाप और किडनी संबंधी बीमारी है, जिसे लेकर उनका पिछले 4 सालों से इलाज चल रहा है।