Lalu Yadav News: खुद की चिंता... दूसरों की भी खैरियत ले रहे लालू
Lalu Yadav News लालू प्रसाद यादव अपनी किडनी की बीमारी को लेकर चिंतित हैं। इसके बावजूद पलामू गढ़वा और लातेहार समेत झारखंड के पुराने परिचित और अपने पार्टी के लोगों की खैरियत ले रहे हैं। लालू यादव अभी पलामू में है। पलामू कोर्ट में 8 जून को उनकी पेशी है।

मेदनीनगर (पलामू), जासं। Lalu Yadav News राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पलामू सर्किट हाउस में डेरा डाले हुए हैं। उनके साथ किचन केबिनेट के सदस्य राजद महासचिव जयप्रकाश यादव और भोला यादव के साथ सेवादार भी हैं। लालू अपनी किडनी की बीमारी को लेकर चिंतित हैं। इसके बावजूद पलामू, गढ़वा और लातेहार समेत झारखंड के पुराने परिचित और अपने पार्टी के लोगों की खैरियत ले रहे हैं।
.jpg)
लालू प्रसाद यादव से मिलते पार्टी के लोग।
पलामू कोर्ट में 8 जून को पेशी
आदर्श चुनाव आचार संहिता के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की झारखंड के पलामू कोर्ट में 8 जून को पेशी है। वे इसी सिलसिले में पलामू आए हुए हैं। कोर्ट की तारीख के 3 दिन पहले ही आकर सर्किट हाउस में धूनी रमा दी है। वे सोमवार की शाम पटना से हेलीकॉप्टर पर सवार होकर पलामू पहुंचे। देर रात तक सर्किट हाउस के हॉल में दरबार लगाया। मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे उठ गए। सर्किट हाउस परिसर में थोड़ी देर तक मॉर्निंग वॉक की। इसके बाद हॉल में लगे सोफे पर बैठ गए। बगल में जयप्रकाश यादव थे। सुबह-सुबह कुछ नेता और कार्यकर्ता भी पहुंच गए थे। जो भी मिलने के लिए आ रहा था, उससे लालू मिल रहे थे। पुराने दिनों की बातों को याद कर तरोताजा हो रहे थे। इस दौरान झारखंड में पार्टी स्थिति पर भी चर्चा कर रहे थे।
11 जून को लालू का जन्मदिन, शुरू होगा राजद सदस्यता अभियान
11 जून को लालू का जन्मदिन है। इस मौके पर राजद सदस्यता अभियान शुरू करने जा रहा है। इसकी जानकारी जयप्रकाश यादव ने लालू से मिलने पहुंचने वाले लोगों को दी। कहा कि हम झारखंड में राजद का खोया हुआ जनाधार पाना चाहते हैं। इसके लिए लालू यादव पुराने परिचित लोगों और नेताओं की खैरियत भी ले रहे थे। उपस्थित कार्यकर्ताओं से पूछा कि धीरेंद्र अग्रवाल कहां और कैसे हैं? उनको लोकसभा भेजा था। किसी के पास नंबर है तो फोन लगाओ। अग्रवाल चतरा से राजद के सांसद रह चुके हैं। इस दौरान लालू ने समर्थकों को बताया मुझे किडनी की बीमारी है। ऑपरेशन के लिए सिंगापुर जाना है। वे यह भी बता रहे थे कि सिंगापुर अस्पताल में किन-किन लोगों ने अपना इलाज कराया है।
.jpg)
लालू के दौरे को लेकर बनाया गया पंडाल
लालू के दौरे को लेकर पलामू सर्किट हाउस परिसर में एक पंडाल बनाया गया है। मंच पर कुर्सियां लगाई गई है। बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है। सबको उम्मीद है कि उनके नेता उन्हें संबोधित करेंगे। हालांकि स्वास्थ्य कारणों के कारण इसकी उम्मीद कम है। लालू यादव 5- 10 की संख्या में मुलातियों से सर्किट हाउस के परिसर में मुलाकात कर रहे हैं। यह सिलसिला बुधवार सुबह तक चलेगा। 10:00 बजे से पहले कोर्ट में पेशी है। इसके बाद हेलीकॉप्टर से पटना के लिए निकल जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।