Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav News: आज शाम तक मिलेगा लालू यादव का पासपोर्ट, इलाज के लिए जाएंगे सिंगापुर

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 12:48 PM (IST)

    Lalu Yadav News बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव किडनी से संबंधित इलाज के लिए अब सिंगापुर जा सकेंगे। सीबीआई की विशेष अदालत ने उनका पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया है। आज शुक्रवार शाम तक पासपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Lalu Yadav News: आज शाम तक मिलेगा लालू यादव का पासपोर्ट।

    रांची, राज्य ब्यूरो। Lalu Yadav News चारा घोटाले के पांच मामलों में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव किडनी से संबंधित इलाज के लिए अब सिंगापुर जा सकेंगे। सीबीआई की विशेष अदालत ने उनका पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया है। आज यानी शुक्रवार शाम तक पासपोर्ट मिलने की उम्मीद है। लालू की ओर से पासपोर्ट नवीकरण के बाद कोर्ट में जमा कराया गया था। क्योंकि हाई कोर्ट ने जमानत देने के दौरान पासपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया था। इसके तहत पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट में जमा है। लालू की ओर से दाखिल आवेदन में कहा गया था कि सिंगापुर के चिकित्सक से 24 सितंबर को बीमारी पर परामर्श लेने का समय दिया गया है। इसलिए उनका पासपोर्ट रिलीज किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची रिम्स व दिल्ली एम्स में रह चुके भर्ती

    मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद वह लंबे समय तक रांची रिम्स में इलाजरत रहे। इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया था। वहां लंबे समय तक इलाज के बाद जब स्थिति थोड़ी ठीक हुई तो घर भेज दिया गया। अब भी वह पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। कुछ दिन पहले उनकी स्थिति ज्यादा खराब हो गई थी। बताया जाता है कि लालू प्रसाद को करीब 17 तरह की बीमारियां हैं। अब वह शारीरिक रूप से इतने कमजोर हो गए हैं कि उन्हें किसी के सहारे की जरूरत पड़ती है।

    आज शाम तक पासपोर्ट मिलने की उम्मीद

    इसी बीच सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया है। आज यानी शुक्रवार के दिन शाम तक पासपोर्ट मिलने की उम्मीद है। जिसके बाद लालू प्रसाद किडनी के इलाज के लिए देश से बाहर सिंगापुर जाएंगे। उनकी ओर से दाखिल आवेदन में कहा गया है कि सिंगापुर के चिकित्सकों ने उन्हें 24 सितंबर को अप्वाइंटमेंट की तिथि दी है। सिंगापुर जाने के लिए पासपोर्ट अदालत से जारी कराना होगा।