Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 करोड़ का सिर्फ एक इंजेक्शन, इस नन्‍हीं सी जान को लगना है... परिवार पाई-पाई का मोहताज; पढ़ें चौंकाने वाली खबर

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2021 03:07 AM (IST)

    Jharkhand News Zolgensma Injection झारखंड के पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत कांके कला सिक्की गांव निवासी सतीश कुमार रवि की 14 माह की पुत्री सृष्टि रानी स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी बीमारी से जूझ रही है। इसका इलाज दुनिया का सबसे महंगा 14 करोड़ का इंजेक्शन जोल्जेंसमा से संभव है।

    Hero Image
    Jharkhand News, Zolgensma Injection: 14 माह की सृष्टि स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी से जूझ रही है। इसे इंजेक्‍शन लगना है।

    पलामू, जासं। Jharkhand News, Zolgensma Injection, Spinal Muscular Atrophy पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत कांके कला सिक्की गांव निवासी सतीश कुमार रवि की 14 माह की पुत्री सृष्टि रानी स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी बीमारी से जूझ रही है। इस बीमारी का इलाज दुनिया का सबसे महंगा 14 करोड़ का इंजेक्शन जोल्जेंसमा से संभव है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले डेढ़ माह से उसका इलाज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल के एनआइसीयू में चल रहा है। सतीश रवि छत्तीसगढ़ एसइसीएल में कार्यरत हैं। सतीश रवि बताते हैं कि सृष्टि का जन्म 22 नवंबर 2019 को हुआ था। वह एसएमए टाइप वन से पीडि़त है। क्रिश्चियन मेडिकल कालेज वेल्लोर की जांच रिपोर्ट से स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी बीमारी का पता चला।

    बताया कि इसका इलाज दुनिया के सबसे महंगे इंजेक्शन जोल्जेंसमा से संभव है। इसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपये है। इसे अमेरिका से आयात करना पड़ता है। सृष्टि फिलहाल ङ्क्षजदगी-मौत से जूझ रही है। उन्होंने विकट परिस्थिति में बच्ची की जान बचाने के लिए सरकारी स्तर पर आर्थिक सहायता मुहैया कराने की अपील की है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से विशेष सहयोग की अपेक्षा की है।