#KKPassesAway: नहीं रहे मशहूर गायक केके, स्नेही की मौत से सदमे में नौजवान, हेमंत-रघुवर गमगीन
,NOT KK Singer KK Died बॉलीवुड के जाने-माने गायक केके की मौत पर नौजवान सदमे में हैं। मंगलवार देर रात को उनकी अचानक मौत हो गई। जान गंवाने के कुछ देर पहले ही उन्होंने एक लाइव कंसर्ट किया था।

रांची, जेएनएन। #NOT KK, Singer KK Died बॉलीवुड के जाने-माने गायक केके की मौत पर नौजवान सदमे में हैं। मंगलवार देर रात हर्ट अटैक आने के बाद उनकी अचानक मौत हो गई। जान गंवाने के कुछ देर पहले ही उन्होंने एक लाइव कंसर्ट किया था। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मशहूर गायक केके के निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- प्रतिभाशाली और बहुमुखी गायक केके के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनकी सुरीली आवाज ने हमें उनकी अनुपस्थिति में भी याद रखने के लिए कई गाने उपहार में दिए। इस शोक की घड़ी में दिवंगत आत्मा के लिए मेरी प्रार्थना और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना।
Saddened by the untimely demise of talented and versatile singer #KK . His melodious voice gifted us many songs to remember even in his absence. My prayers for the departed soul and condolences to his family members in this hour of bereavement.
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 1, 2022
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गायक केके के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्हाेंने ट्विटर पर संदेश लिखकर गायक केके को श्रद्धांजलि दी। रघुवर ने लिखा- अपनी बेहतरीन आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले शानदार गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ (#KK) के निधन का अविश्वसनीय समाचार मिला। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों व चाहने वालों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
अपनी बेहतरीन आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनानेवाले शानदार गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ (#KK) के निधन का अविश्वसनीय समाचार मिला।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों व चाहने वालों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/H2eDFkX5En
— Raghubar Das (@dasraghubar) May 31, 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।