IAS Syed Riaz Ahmed: यौन उत्पीड़न के आरोपित IAS सैयद रियाज अहमद होंगे निलंबित... जमानत याचिका खारिज
IAS Syed Riaz Ahmed यौन उत्पीड़न करने के आरोपित खूंटी आइएएस अधिकारी सैयद रियाज अहमद की जमानत याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया। इनके निलंबन की संचिका क ...और पढ़ें

खूंटी/रांची, राज्य ब्यूरो। IAS Syed Riaz Ahmed ग्रामीण विकास के क्षेत्र में इंटर्नशिप करने खूंटी आई आइआइटी मंडी (हिमाचल प्रदेश) की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोपित आइएएस अधिकारी सैयद रियाज अहमद की जमानत की याचिका को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल की अदालत ने बुधवार को खारिज कर दिया। आइआइटी मंडी की पीड़ित छात्रा ने चार जुलाई की देर शाम खूंटी थाने में खूंटी के एसडीएम सैयद रियाज अहमद के विरुद्ध यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित एसडीएम को पांच अप्रैल को हिरासत में ले लिया।
मुख्य सचिव के आदेश के बाद निलंबित होंगे एसडीएम सैयद रियाज अहमद
बताया जाता है कि आरोपित एसडीएम के विरुद्ध शुरू में भादवि की धारा 354ए और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाद में उसमें एक गैर जमानतीय धारा 354 भी जोड़ी गई। इसी आधार पर न्यायालय ने आरोपित एसडीएम को पांच जुलाई की शाम को अपनी कस्टडी में लेकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस बीच सैयद रियाज अहमद के निलंबन की संचिका कार्मिक विभाग ने बढ़ा दी है। संचिका पर मुख्य सचिव का आदेश होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा।
स्वजनों के साथ खूंटी पहुंचीं सैयद रियाज अहमद की पत्नी
बुधवार को आरोपित एसडीएम सैयद रियाज अहमद की पत्नी आइएएस अधिकारी रेना जमील अपने पति पर लगे आरोप की सूचना मिलने के बाद स्वजनों के साथ खूंटी पहुंचीं। उन्होंने खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन से इस मामले में मुलाकात की है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी धनबाद निवासी सैयद रियाज अहमद की पत्नी छत्तीसगढ़ में एसडीएम पद पर पदस्थापित हैं।
सरकारी आवास पर छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप
एसडीएम पर आरोप है कि उन्होंने अपने सरकारी आवास पर छात्रा के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। 16 सदस्यीय आइआइटियन छात्र-छात्राओं का समूह इंटर्नशिप करने खूंटी आया है। दो जुलाई की सुबह ये छात्र-छात्राएं अपने काम के सिलसिले में एसडीओ आवास और डीडीसी आवास की व्यवस्था का निरीक्षण करने गए थे। पीड़िता का आरोप है कि इसी दौरान यौन उत्पीड़न की घटना को अंजाम दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।