कांटाटोली चौक पर ब्लॉकेज का प्लान तैयार, आज से होगा रूट डायवर्ट
16 से 19 जून व 21 जून से 02 जुलाई तक होगा पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम चलेगा। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के तहत पाइपलाइन शिफ्टिंग के लिए कांटाटोली चौक पर ब्लॉकेज लेने की तैयारी पूरी कर ली गई है। 16 से 19 जून व 21 जून से 02 जुलाई तक रात 10 से सुबह छह बजे तक कांटाटोली चौक ब्लॉक होगा। जुडको के अधिकारी ने बताया कि 16 से 24 जून तक कांटाटोली से लोवाडीह की ओर जाने वाले जंक्शन प्वाइंट पर ब्लॉकेज होगा। जबकि 25 जून से 02 जुलाई तक कांटाटोली से डंगरा टोली की ओर जाने वाले जंक्शन प्वाइंट पर ब्लॉकेज होगा।
इस दौरान रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लोवाडीह व डंगरा टोली से कांटाटोली चौक की ओर आने वाले बस, ट्रक, मल्टी एंगल व्हीकल खेलगांव मोड़ से टाटीसिलवे और टाटीसिलवे से खेलगांव मोड़ की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। जबकि लाइट व्हीकल वैकल्पिक मार्गो से होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
वैकल्पिक मार्ग (16 से 24 जून तक) - लोवाडीह से डंगराटोली की ओर आने वाले वाहन लोवाडीह से खादगढ़ा बस स्टैंड होते हुए कांटाटोली चौक से डंगराटोली की ओर जाएंगे। - लोवाडीह से बहुबाजार की ओर जाने वाले वाहन लोवाडीह से खादगढ़ा बस स्टैंड होते हुए बहुबाजार चौक की ओर जाएंगे। - लोवाडीह से शांति नगर कोकर की ओर जाने वाले वाहन लोवाडीह से खादगढ़ा बस स्टैंड होते हुए कांटाटोली चौक तक आएंगे। फिर कांटाटोली चौक से शांति नगर, कोकर व डंगराटोली की ओर जाएंगे।
वैकल्पिक मार्ग (25 जून से 02 जुलाई तक) - डंगराटोली से लोवाडीह की ओर जाने वाले वाहन लालपुर चौक से बाएं मुड़कर कोकर चौक से कांटाटोली चौक होते हुए लोवाडीह की ओर जाएंगे। - डंगरा टोली से शांति नगर कोकर की ओर जाने वाले वाहन लालपुर चौक से बाएं मुड़कर कोकर चौक से शांति नगर की ओर जाएंगे। - डंगराटोली से बहुबाजार की ओर जाने वाले वाहन मिशन चौक से कर्बला चौक होते हुए बहुबाजार चौक की ओर जाएंगे।
सांसद ने नहीं किया निरीक्षण शनिवार को सांसद संजय सेठ कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने नहीं आए। तीन जुलाई को निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के दौरान सांसद ने कहा था कि संसद का सत्र शुरू होने से पूर्व 15 जुलाई को वे पुन: निरीक्षण करेंगे। इस अवधि तक कांटोटोली-कोकर मार्ग पर सर्विस रोड का कालीकरण कार्य पूरा नहीं हुआ तो जुडको व मोदी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड पर कार्रवाई करेंगे। हालांकि सांसद शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को ईचागढ़ चले गए। रविवार को वे संसद सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली जाएंगे। लिहाजा अब सांसद सत्र समाप्त होने के बाद ही कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे।
सर्विस रोड का कालीकरण कार्य शुरू मोदी प्रोजेक्ट्स लिवमिटेड ने कांटाटोली-कोकर मार्ग पर मुख्य सड़क के दोनों ओर सर्विस रोड के कालीकरण का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल सर्विस रोड पर बिछाए गए जीएसबी मटेरियल के ऊपर रोलिंग कार्य पूरा करने के बाद अलकतरा का घोल डाल दिया गया है। संभवत: तीन दिनों के अंदर सर्विस रोड के कालीकरण का काम पूरा हो जाएगा। हालांकि शनिवार की शाम हल्की बारिश के बाद काम बंद रहा।
इस दौरान रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लोवाडीह व डंगरा टोली से कांटाटोली चौक की ओर आने वाले बस, ट्रक, मल्टी एंगल व्हीकल खेलगांव मोड़ से टाटीसिलवे और टाटीसिलवे से खेलगांव मोड़ की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। जबकि लाइट व्हीकल वैकल्पिक मार्गो से होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
वैकल्पिक मार्ग (16 से 24 जून तक) - लोवाडीह से डंगराटोली की ओर आने वाले वाहन लोवाडीह से खादगढ़ा बस स्टैंड होते हुए कांटाटोली चौक से डंगराटोली की ओर जाएंगे। - लोवाडीह से बहुबाजार की ओर जाने वाले वाहन लोवाडीह से खादगढ़ा बस स्टैंड होते हुए बहुबाजार चौक की ओर जाएंगे। - लोवाडीह से शांति नगर कोकर की ओर जाने वाले वाहन लोवाडीह से खादगढ़ा बस स्टैंड होते हुए कांटाटोली चौक तक आएंगे। फिर कांटाटोली चौक से शांति नगर, कोकर व डंगराटोली की ओर जाएंगे।
वैकल्पिक मार्ग (25 जून से 02 जुलाई तक) - डंगराटोली से लोवाडीह की ओर जाने वाले वाहन लालपुर चौक से बाएं मुड़कर कोकर चौक से कांटाटोली चौक होते हुए लोवाडीह की ओर जाएंगे। - डंगरा टोली से शांति नगर कोकर की ओर जाने वाले वाहन लालपुर चौक से बाएं मुड़कर कोकर चौक से शांति नगर की ओर जाएंगे। - डंगराटोली से बहुबाजार की ओर जाने वाले वाहन मिशन चौक से कर्बला चौक होते हुए बहुबाजार चौक की ओर जाएंगे।
सांसद ने नहीं किया निरीक्षण शनिवार को सांसद संजय सेठ कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने नहीं आए। तीन जुलाई को निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के दौरान सांसद ने कहा था कि संसद का सत्र शुरू होने से पूर्व 15 जुलाई को वे पुन: निरीक्षण करेंगे। इस अवधि तक कांटोटोली-कोकर मार्ग पर सर्विस रोड का कालीकरण कार्य पूरा नहीं हुआ तो जुडको व मोदी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड पर कार्रवाई करेंगे। हालांकि सांसद शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को ईचागढ़ चले गए। रविवार को वे संसद सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली जाएंगे। लिहाजा अब सांसद सत्र समाप्त होने के बाद ही कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे।
सर्विस रोड का कालीकरण कार्य शुरू मोदी प्रोजेक्ट्स लिवमिटेड ने कांटाटोली-कोकर मार्ग पर मुख्य सड़क के दोनों ओर सर्विस रोड के कालीकरण का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल सर्विस रोड पर बिछाए गए जीएसबी मटेरियल के ऊपर रोलिंग कार्य पूरा करने के बाद अलकतरा का घोल डाल दिया गया है। संभवत: तीन दिनों के अंदर सर्विस रोड के कालीकरण का काम पूरा हो जाएगा। हालांकि शनिवार की शाम हल्की बारिश के बाद काम बंद रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।